Friday, June 30, 2023
Hyoscyamus niger: Case of Corns
Thursday, June 29, 2023
Lycopodium: Case of Allergic pharyngitis
Wednesday, June 28, 2023
Cantharis: Case of Proctitis
Tuesday, June 27, 2023
Hepar Sulph: Case of Migraine
Monday, June 26, 2023
Naja Tripudians: Case of Sore throat
Sunday, June 25, 2023
Tarentula H.: Case of diarrhoea in infant
Saturday, June 24, 2023
Antim Crud: Case of Fever
Bryonia Alba; Case of wrist pain after injury
Friday, June 23, 2023
Natrum Carb :- Case of GERD cured
Thursday, June 22, 2023
Cocculus Indica:- Case of Post Viral cough
Wednesday, June 21, 2023
Rhus tox:- Case of fever cured with Rhus Tox
Tuesday, June 20, 2023
Pulsatilla :-Fever cured
Lycopodium:- Case of Colic abdomen treated with Lycopodium
Case of Jaundice in 3 years old girl
Apis Mellifica:- Case of Anorexia
Argentum Nitricum:-Case of Hives cured with Argentum Nitricum
Monday, June 19, 2023
Sulphur:- Case of Genito Urinary Tract Infection cured with Sulphur
एक प्रौढ़ावस्था का पुरुष जिसको Genitto- UTI की समस्या थी,
Frequent Urging to micturate
With burning in urine, while passing urine seems as hot water is passing, and also there is no erection in penis
यह व्यक्ति किसी गांव में प्रधान है यह पहले कभी हमारी क्लीनिक से दवाई लेकर गया होगा, जब उसे यह समस्या हुई तब है क्लीनिक पर आया क्लीनिक उस समय बन्द थी उसने फोन किया तो ऐसे बात कर रहा था जैसे कोई बहुत पुराना परिचित हैं और कुछ विशिष्ट व्यक्ति हैं जो हमसे मिलना चाहता है।
Pompous important
Affectionate
उसने कहां सर क्लीनिक बंद है आप किस समय मिलते हैं
समय बता दिया गया अगली बार आने से पहले उसने पूछा डॉक्टर साहब आप Clinic पर हो, मैंने हां में जवाब दिया उसने कहा मैं डॉ साहब मैं आ रहा हूं।
Pompous important
आकर उसने अपनी समस्या बताई
सबसे ज्यादा दिक्कत है लग रही थी कि हर समय ऐसा लगता रहता है के पेशाव लीक हो जाएगा इसलिए ध्यान वहीं पड़ा रहता है और कोशिश करता रहता है कि लीक ना हो जाए
Embarrassed ailment from
Perseverance
Fear self control of losing
बताते समय कैसा लग रहा था वह इससे कुछ डरा हुआ है
Frightened pains from
उसे यह लग रहा है कि जाने यह क्या बीमारी उसे हो गई है इसीलिए वह बार-बार पूछ रहा था की क्या है
Curious
बीमारी कैसे हो गई है ठीक तो हो जाएगी ना।
DOUBTFUL recovery of
इससे उसे काफी दिन से चल रही है और इसके लिए उसने एलोपैथी के कुछ मशहूर चिकित्सकों को भी दिखाया है परंतु कोई लाभ नहीं मिला इसलिए उसे लगा वह पहले कभी हमारी क्लीनिक से दवाई ले गया होगा अब मुश्किल में फंसने के बाद उसे हमारी याद आई .
Dullness understand question only after repetition
और वह हमारे पास आ गया और दवाई दी गई Sulphur 30 उससे एक ही सप्ताह में उसे बहुत आराम मिला और लगभग 3 सप्ताह में वह बिल्कुल ही ठीक हो गया।
Pulsatilla:- Case of PAN Sinusitis cured with Pulsatlla
जो केस मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं वह एक 32 वर्षीय पुरुष का है जिसको पेन साइनसाइटिस PAN SINUSITIS
(inflammation of all the sinuses) की समस्या है।
4 वर्ष पूर्व भी इसको इसी तरह की समस्या हुई थी उस समय यह कुछ एलोपैथिक दवाइयां लेने के बाद ठीक हो गया था परंतु इस बार दवाओं से भी कोई लाभ नहीं हो पा रहा है इसको इसके कजिन जो कि मुझसे इलाज कराते हैं, ने मुझसे होम्योपैथिक दवाई लेने के लिए बोला है
Credulous
इसने मुझे फोन पर बताया कि इसको जुकाम, आंखों में दर्द, मुंह सूखना, गला सूखना, आंखों में खुजली होना, नाक में इरिटेशन होना और सिर दर्द की समस्या है।
इसकी गारमेंट्स की दुकान है
इसकी वजह से कुछ भी करने का मन नहीं करता , जब सिर दर्द होता है तो उस समय बहुत चिड़चिड़ा आहट महसूस होने लगती है
Irritability pain during
मन करता है कि कुछ ना करूं, बहुत परेशान हो रहा हूं
Disturbed averse to being
दवाइयों से भी कोई फायदा नहीं हो पा रहा
Helplessness feeling
डॉक्टर ने कहा है कि जब दवाइयों से कोई फायदा नहीं हो रहा तो तुम्हारा ऑपरेशन करना पड़ेगा
मैंने पूछा जब दर्द होता है तब क्या करते हो?
दर्द इतना ज्यादा होता है की दुकान बंद करके घर चला जाता हूं
Home desires to go
और जाकर गोली खाकर लेट जाता हूं
Bed desires to remain in
तीन-चार घंटे में जब थोड़ा आराम होता है तब वापस दुकान पर आता हूं
जिस समय दर्द हो रहा होता है उस समय किसी का बोलना अच्छा नहीं लगता चिड़चिड़ापन रहता हैं।
Spoken to averse to being
मैंने उनसे प्रश्न किया आप को दर्द के समय आराम करना होता है तो आप दुकान में भी लेट सकते हो घर ही क्यों जाते हो।
कहता है कि शरीर गिरा गिरा सा हो जाता है
Torpor
मन करता है कि घर जाकर बिस्तर में लेट जाऊं।
Bed desires to remain in
इसको Pulsatilla 30 दी गई थी। जिससे एक माह मे वह पूर्णतया ठीक हो गया।
Featured Post
Case of Eczema
आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ है उन्होने अपने चित्र के स...
