Blog Archive

Admonition Agg.

यह रुब्रिक दो शब्दो को मिलाकर बनाया है जिनके अर्थ इस प्रकार हैं

Admonition 

Noun

A Gentle or Friendly critisism or warning, advice, direction, guidance

एक सौम्य चेतावनी या आलोचना, सलाह, निर्देश, मार्गदर्शन

Aggravate 

to make somebody angry or annoyed

किसी को क्रोधित कर देना

इस रुब्रिक का तात्पर्य है की रोगी को यदि किसी बात के लिए कोई चेतावनी दी जाए या किसी कृत्य के प्रति आलोचना की जाए, कोई सलाह दी जाए कोई निर्देश दिया जाए अथवा किसी तरह का मार्गदर्शन दिया जाए तो वह उसे वह उसे क्रोधित कर देता है।

आपने सुना होगा काफी बार रोगी आकर कहते हैं कि बीमार होने के बाद से लोग आकर कुछ ना कुछ सलाह देते रहते हैं कोई कहता है एक डॉक्टर को दिखा लो, कोई कहता है उस डॉक्टर को दिखा लो, कोई कहता है किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाओ, मुझे इन सब बातों पर बहुत गुस्सा आता है कि मैं क्या बेवकूफ हूं मुझे नहीं पता कि किस को दिखाना चाहिए । एक तो मैं पहले ही बीमार हूं ऊपर से उन सबकी इन बातों से मुझे गुस्सा आता है।

एक और उदाहरण है

डायबिटीज के रोगी को उसके परिवार वाले बार-बार टोकते है  मीठा नहीं खाना है इस बात से क्रोधित हो जाता है कि बार-बार टोके जा रहे हो मुझे क्या पता नहीं है, मैं क्यों मीठा खाऊंग। पर जब मुझे लगता है कि मेरी शुगर लो हो रही है तब तो मुझे मीठा खाना ही पड़ेगा।

एक और उदाहरण से समझते है

एक बच्चा जो पढ़ाई में कमजोर है उसके माता-पिता उसकी पढ़ाई के लिए चिंतित रहते हैं और उसे बार-बार कहते हैं कि बेटा पढ़ाई कर लो बेटा पढ़ाई कर लो नहीं तो नंबर कम आएंगे या फेल हो जाओगे, इससे बच्चा गुस्सा हो जाता है और अपने मां बाप के ऊपर ही गुस्सा दिखाता है कि क्या मुझे पता नहीं है कि मुझे पढ़ना है और जब मुझसे पढ़ा ही नहीं जा रहा तो क्या मैं जबर्दस्ती किताब लेकर बैठा रहूं, क्या उससे आपको खुशी मिलेगी, मैं कोशिश कर रहा हूं पढ़ने की, मैं पढ़ लूंगा।



2 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...