Noun
It is a state of being beyond control, an overwhelming happiness, feeling of pleasure
अत्यधिक आनंद की स्थिति, खुशी का अह्सास जो बेवजह, बेतुका और नियंत्रण से परे है।
यही वह आनंद की स्थिति है जिसको हर कोई पाना चाहता है।
एक ऐसी अवस्था जिसमें से कोई बाहर आना ही नही चाहे, असीम सुख और आनंद की अनुभूति, जिसमे व्यक्ति का अपने ऊपर कोई नियंत्रण ही नही रहता है।
परन्तु हम रोजाना की प्रैक्टिस मे इस रूब्रिक का प्रयोग कैसे कर पाएंगे। हमारे पास तो लोग बीमार और परेशान होकर ही आते है।
उसके लिए हमे समझना होगा कि यदि रोग की स्थिति मे भी रोगी यह कहता है कि मै तो आनंद मे रहता हूं, शरीर मे जो हो रहा है वह तो चलता रहेगा। शरीर के कष्टों के लिए मै दवा ले रहा हूं, पर मै इनसे ज्यादा परेशान नहीं होता हूँ। यह तो सब मिट ही जाना है।
काफी बार रोगी कहते हैं जीवन बढिया कट रहा है आनंद से समय बीत रहा है।
अक्सर ऐसा उन लोगो मे देखा जाता है जो किसी आध्यात्मिक गुरू के संपर्क मे होते हैं वे एक अलग ही अवस्था मे जो रहे होते है, जिसमे शरीर के रोगो का उनके मन पर बहुत अधिक प्रभाव नही पडता है। ऐसी स्थिति मे भी हम इस रुब्रिक का प्रयोग कर सकते हैं
Good 👍
ReplyDeleteThanks Pradeep ji. Never used this rubrics.
ReplyDelete