Absin., Bell., Germ-met., Kali-br., Plb., Stram., Sulph.
इस रूब्रिक में 6 शब्द हैं जिसमें एक शब्द दो बार प्रयोग किया गया है जो कि रूब्रिक को श्रेणीबद्ध करने के लिए किया गया है, मूलतः 5 शब्द हैं, उनके अर्थ इस प्रकार हैं-
Delusion
को इस लिंक पर जाकर समझें।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/delusion.html
Murdered
Transitive Verb
To kill unlawfully with premeditated malice
द्वेष भावना के साथ गैरकानूनी तरीके से हत्या करना, मार देना
Being
Auxiliary Verb
Used with past participle of transitive verb as a passive voice auxiliary
Be +ing
होना जो अभी वर्तमान मे भी जारी है।
यहां इस शब्द से ज्ञात होता है कि उपरोक्त क्रिया की जा रही है। वर्तमान मे वह प्रक्रिया जारी है
He
Pronoun
Used in general sense for a person whose gender is not specified
(कोई व्यक्ति भले वह स्त्री, पुरुष या अन्य हो)
उसको
Is
Preposition
Be
होना, किया जाना
उपरोक्त अर्थ समझने से हमें यह स्पष्ट हो जाता है की रोगी यह समझ रहा है की उसको मारने की प्रक्रिया चल रही है, उसका रोग उसे मार देने की प्रक्रिया में संलग्न है। सरल शब्दों में कहें तो उसकी बीमारी उसे मार रही है उसे लगता है कि उसकी बीमारी ने उसकी हत्या किए जाने की प्रक्रिया का एक अंश है और उसकी बीमारी उसे मृत्यु की ओर ले जा रही है।
यह सोच व्यक्ति की बीमारी के लिए ही हो ऐसा आवश्यक नहीं है ऐसा भी हो सकता है कि व्यक्ति अपने इष्ट मित्रों और रिश्तेदारों के प्रति ऐसा संदेह रखता हो कि वे उसको मारने का या हत्या करने का इरादा रखते हुए कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसके कारण स्वयं को बीमार अनुभव कर रहा है।
ऐसा भी हो सकता है कि रोगी यह समझता हो कि उसकी हत्या का इरादा रखते हुए ईश्वर ने उसे यह रोग दिया है और यह रोग उसकी मृत्यु का कारण बनेगा, यह रोग मात्र एक रोग नही है बल्कि इसकी हत्या के लिए किया गया एक उपक्रम है।
उदाहरण के तौर पर रोगी कुछ निम्नलिखित वाक्य प्रयोग करके अपनी बात कह सकता है
1. ये बिमारी जान लेकर ही जाएगी।
2. ये रोग रोज मुझे तिल तिल कर के मार रहा है।
3. ऐसा लगता है कि ये बिमारी मुझे मार कर ही जाएगी।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog