This rubric consists of 5 words and their meanings are as follows
Pleasing
Adjective
Giving pleasure, agreeable, satisfying
सुख देने वाला, अनुकूल व संतोषप्रद
Desire
Noun
Wish
चाह या इच्छा
To
Preposition
Used as function word
का,की
Please
Verb
To make happy or satisfy
खुश, प्रसन्न या संतुष्ट करना
Others
Pronoun
Another persons
दूसरे या दूसरों
उपरोक्त अर्थ से जो तात्पर्य प्रकट होता है वह निम्न प्रकार होना चाहिए
व्यक्ति सुख देने वाला, अनुकूल व संतोषप्रद होता है, वह चाहता है कि अन्य सभी लोग अर्थात जो भी उसके अतिरिक्त व्यक्ति उसके संपर्क में है वे उससे प्रसन्न व संतुष्ट रहें।
ये उस प्रकार के व्यक्ति होते हैं जो दूसरों की प्रसन्नता को अन्य सभी चीजों से अधिक महत्व देते हैं। ये चाहते हैं कि उनके परिवार के सदस्य व अन्य लोग जो उसके संपर्क में है वह उसे खुश रहें वह ऐसे कार्य करना चाहता है जिससे उन्हें खुशी मिले जिससे वह लोग यह समझे कि यह व्यक्ति हमें खुश रखता है। ऐसा करने के पीछे हर व्यक्ति का अलग मकसद हो सकता है परंतु कोई भी व्यक्ति जो केवल दूसरे को खुश देखने के लिए, दूसरो की प्रसन्नता के लिए जो भी करना पड़े वह करने का प्रयास करता है।
हमारे एक पेशेंट ने हमें बताया कि डॉक्टर साहब मेरे परिवार के सदस्य मुझे खुश रहते हैं क्योंकि मैं जो हूं उनकी खुशी के लिए जो भी काम वह कहते हैं, वह मैं खुद करता हूं, और यदि उसी समय पर मेरा कोई अन्य कार्य करना आवश्यक होता है उस समय पर भी मैं अपनों की खुशी के लिए उनका कार्य स्वयं करता हूं और जो दूसरा आवश्यक कार्य है उसके लिए अपने किसी employee को भेज देता हूं। क्योंकि मै चाहता हूं सब खुश रहें इस लिए मै यदि उनके कार्य employee से करवा दूंगा तो भले उनका काम हो जाएगा पर उनको प्रसन्नता नही होगी, इस लिए उनके काम मै खुद करता हूं। इसीलिए सब मुझसे खुश रहते हैं।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog