Blog Archive

Censorious

Adjective 

The art of condemning sternly especially social, moral, or artistic errors, inclined to find fault or blaming.

दूसरो के प्रति अत्यधिक आलोचनात्मक होना। दोषारोपण या कडी निंदा करने की क्रिया।

आलोचक सामन्यत किसी चीज को निष्पक्ष रूप से आने के लिए उसे स्पष्ट रूप से और सही मायने में देखने का प्रयास करते हैं और उसे मानकों के आधार पर परखते है किंतु Censorious व्यक्ति निंदक होते है, जो अनुचित रूप से सख्त मानकों के आधार पर निर्णय करते हुए, आंकलन करते हैं और तल्ख/ कठोर शब्दों में निंदा करते हैं।

वास्तव में इनका उद्देश्य सिर्फ दोष दर्शन होता है। ये उसे मक्खी की तरह होते हैं जो सिर्फ उसे स्थान पर बैठी है जहां चोट हो या जख्म हो।

ऐसे व्यक्ति जो रोग से प्रभावित हो जाने पर एक ऐसी अवस्था मे  पहुंच जाते है कि उनका व्यवहार दूसरों के प्रति आलोचनात्मक हो चुका है। सामने वाले व्यक्ति में तरह-तरह के दोष स्पष्ट नजर आ रहे हैं। ऐसा भी कहा जा सकता है कि उसे सिर्फ दोष ही नजर आ रहे हैं और कुछ नजर ही नहीं आ रहा या फिर जो दोष उसे नजर आ रहे हैं वह उसे इतना परेशान कर रहे हैं कि वह सामने वाले व्यक्ति को टोकता रहता है। कई बार किसी अन्य माध्यम से भी वह इस बात को अभिव्यक्त कर सकता है जैसे क्रोध दिखाकर, नाराजगी दिखाकर या चिड़कर।

ऐसे व्यक्ति का ध्यान अनायास ही त्रुटियों की ओर चला जाता है। इनको पहचान हो जाती है कि किसी व्यक्ति या वस्तु में क्या त्रुटि है।

एक रोगी हमें बताते हैं कि सर हम जिस संस्था में काम कर रहे हैं वहां पर सिर्फ इस वजह से कि हम पकड़ लेते हैं सामने वाले ने क्या गड़बड़ कर रखी है। इस कारण हम संस्था को होने वाले नुकसान से बचा लेते हैं।

इस रोगी का देखने का तरीका वह बर्ताव भी आलोचक जैसा ही स्पष्ट से नजर आता है। यह जब क्लीनिक में आए तब कुछ मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था और इन्होंने अंदर आते ही सबसे पहले उस कार्य को ध्यान से देखा फिर हमारे carpenter को कुछ कमियां बताई और फिर अंदर आकर हमें भी बताया।

एक अन्य रोगी जिसमें यह रुब्रिक हमने प्रयोग किया- वे आकर बैठे और बोले डॉक्टर साहब आपके बाल सफेद हो रहे हैं आप अपने बालों के लिए तो कोई दवाई लीजिए, होम्योपैथिक में तो ऐसी दवा होती है जो बालों को जड़ से काला कर देती है।


2 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...