Blog Archive

Impetuous

Adjective 

One who is likely to do something quickly without considering the result of his action.

ऐसा व्यक्ति जो अपने कार्य को शीघ्रता से बिना सोचे समझे और बिना परिणाम का आकलन करें, कर देता है ऐसे व्यक्ति को Impetuous कहेंगे।

अधिकतर यह मनमर्जी करने के तौर पर होता है।

Impetuous व्यक्ति बिना सोचे समझे अपने मन में आई किसी भी इच्छा को पूरा करने में लग जाता है यह नहीं सोचता कि यदि उसने ऐसा किया तो उसका क्या परिणाम होगा।

जैसे एक रोगी के परिवार वालों ने बताया कि इसमे उतावलापन बहुत है, बिना सोचे समझे उतावलेपन मे ऐसे कार्य कर देता है जो नही करने चाहिए। एक बार यह अपने दोस्तों से मिलने गया था, उनमें से एक बोला मुरथल चलते है परांठे खाने, तो  ये सबसे पहले उठकर आगे आगे चल दिया इसने यह नही सोचा कि घर पर बीमार मां अकेली है उसको कोई जरूरत पड़ सकती है।


No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...