Blog Archive

Polite, too polite

यह रूब्रिक दो शब्दो से मिलकर बना है

1 Polite

2. Too

जिनके अर्थ इस प्रकार है

1. Polite

Adjective

Someone who is mannerful and showing respect for other's feeling s, it can be observed in the behaviour.

It commonly implies polish of speech and manners 

ऐसे व्यक्ति जो वाणी व व्यवहार से इस प्रकार बर्ताव करते है कि उनके आचरण या शब्दों से किसी की भावना को ठेस ना पहुंचे, किसी को कष्ट न हो।

ये दूसरों की भावना का सम्मान करते हैं। इनके आचरण मे यह प्रकट होता है। इनकी वाणी व व्यवहार मे शिष्टता होती हैं ।

2. Too

Adverb

To an excessive degree

अत्यधिक


इस रुब्रिक का आशय इस प्रकार होगा अत्यधिक मृदुभाषी 

ऐसे व्यक्ति जो वाणी व व्यवहार से इस प्रकार बर्ताव करते है कि उनके आचरण या शब्दों से किसी की भावना को ठेस ना पहुंचे, किसी को कष्ट न हो। ये दूसरों की भावना का अत्यधिक सम्मान करते हैं। इनके आचरण मे यह प्रकट होता है कि ये अपने सामने उपस्थित व्यक्ति के प्रति अत्यंत शिष्टता व विनम्रता से प्रस्तुत होते है। इनकी वाणी धीमी व व्यवहार मे शिष्टता होती हैं ।

कभी कभी ऐसा होता है कि इनमें सोहार्द की कमी हो, ये भीतर से, अपने मन से अरुचि अनुभव कर रहे है फिर भी दूसरे की इच्छा का सम्मान करते हुए ये विनम्रता से शिष्टता से आचरण व बात करते हैं। उनके इस प्रकार के आचरण से स्पष्ट होता है कि इनके भीतर अत्यधिक शिष्टता है और ये स्वयं की भावना से भी अधिक दूसरो की भावना का सम्मान करते हैं और महत्व देते हैं। ये बहुत धीरे से बोलते है और शब्दों का चयन भी बहुत शालीन होता है क्योंकि ये नही चहते इनके कारण किसी को भी जरा भी कष्ट हो।


एक महिला ने बताया डाक्टर साहब मुझे खाना अच्छा नहीं लगता है ऐसा लगता  है मिट्टी खा रही हूं। किन्तु फिर भी मै दोनों समय एक फुल्का सिर्फ इसलिए खाती हूं कि मेरी बहु को बुरा न लगे, मै नही चाहती मेरी वजह से उसे कोई दुख पहुंचे इसलिए जो कुछ भी वह बना कर लाती है मै खा लेती हू भले ही मुझे अच्छा न लगे पर मै कुछ कहती नही हूं। 

एक बच्ची जिसके बायीं आंख के ऊपर पलक पर एलर्जी हो रही थी उसके पिता ने बताया कि बच्ची बहुत ही मृदुभाषी है सबसे बहुत प्यार से बात करती है इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है। उस बच्ची मे इस रुब्रिक के आधार पर  दवा दी गई और वह बहुत शीघ्र ही स्वस्थ हो गई।

एक अन्य केस के माध्यम से आप इस रुब्रिक को समझ सकते हैं लिंक पर जाकर आप इस केस को पढ़ें।

https://drpradeepmrt.blogspot.com/2023/10/adenomyosis-case-of.html


1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...