As per Synthesis Repertory following medicine comes under this
adam., cygn-be., germ-met., haliae-lc., lat-m., lavand-a., neon., RUTA., Spong., Tab., Tritic-vg
Adjective
A person who is living or going through pathetic state.
एक ऐसा व्यक्ति जो दयनीय स्थिति मे जी रहा हो, या दयनीय स्थितियों से गुजर रहा है।
दयनीय एक सर्वव्यापी दुख को प्रदर्शित करता है।
यह व्यक्ति मानसिक अथवा शारीरिक स्थितियों से अत्यधिक पीड़ा सह रहा है, व्यथित व हताश है।
इसे देखकर किसी को भी उसके ऊपर दया आ जाएगी।
देखने वाले को भी वह इतना दीन हीन व कमजोर नजर आ रहा है कि उसे देखने वाला भी यह सोचने लगता है कि कितना दुर्भाग्यशाली व्यक्ति है।
संभव है जबसे वह बीमार हो गया है तब से उसकी हालत पतली हो गई है, बहुत क्षीण व कृशकाय हो गया हो। वह सदा से ऐसा नही रहा होगा परन्तु रोग ने परिस्थितियों ने परेशानियों ने उसे ऐसी अवस्था मे ला दिया है।
जैसे Spongia का रोगी जो कि पहले Frivolous, High-Spirited व Vivacious रहा था, पर आज wretched हो चुका है।
Ruta की रोगी मे आलस्य, कमजोरी और निराशा की भावना है जो कि शायद Abortion के बाद, या Strain के बाद ऐसी दयनीय दशा मे पहुँच जाती है।
Tabacum के हृदय रोग या सिगरेट की लत ने उसे ऐसी स्थिति मे ला दिया है कि अब उससे अपने शरीर को संभाल पाना ही दुष्कर हो रहा है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog