Blog Archive

Wretched

As per Synthesis Repertory following medicine comes under this

adam., cygn-be., germ-met., haliae-lc., lat-m., lavand-a., neon., RUTA., Spong., Tab., Tritic-vg

Adjective 

A person who is living or going through pathetic state.

एक ऐसा व्यक्ति जो दयनीय स्थिति मे जी रहा हो, या दयनीय स्थितियों से गुजर रहा है।

दयनीय एक सर्वव्यापी दुख को प्रदर्शित करता है।

यह व्यक्ति मानसिक अथवा शारीरिक स्थितियों से अत्यधिक पीड़ा सह रहा है, व्यथित व हताश है। 

इसे देखकर किसी को भी उसके ऊपर दया आ जाएगी।

देखने वाले को भी वह इतना दीन हीन व कमजोर नजर आ रहा है कि उसे देखने वाला भी यह सोचने लगता है कि कितना दुर्भाग्यशाली व्यक्ति है।

संभव है जबसे वह बीमार हो गया है तब से उसकी हालत पतली हो गई है, बहुत क्षीण व कृशकाय हो गया हो। वह सदा से ऐसा नही रहा होगा परन्तु रोग ने परिस्थितियों ने परेशानियों ने उसे ऐसी अवस्था मे ला दिया है।

जैसे Spongia का रोगी जो कि  पहले Frivolous,  High-Spirited व Vivacious रहा था, पर आज wretched हो चुका है।

Ruta की रोगी मे आलस्य, कमजोरी और निराशा की भावना है जो कि शायद Abortion के बाद, या Strain के बाद ऐसी दयनीय दशा मे पहुँच जाती है।

Tabacum के हृदय रोग या सिगरेट की लत ने उसे ऐसी स्थिति मे ला दिया है कि अब उससे अपने शरीर को संभाल पाना ही दुष्कर हो रहा है।


No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...