A person who often forgets and doesn't notices things because of absence of mind
ऐसा व्यक्ति जो अक्सर अनुपस्थित ध्यान होने के कारण अपने आस-पास की चीजों पर ध्यान नहीं देता और भूल जाता है।
इसको भूलने की समस्या नही है किंतु इस कारण भूल जाता है क्योंकि ध्यान न होने के कारण चीजें स्मृति में समाहित नहीं हो पाती हैं।
अनुपस्थित ध्यान का संबंध चिंता, अवसाद व अन्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से भी हो सकता है।
अधिकांश व्यक्ति जो Absent Minded होते हैं वे मूर्ख नहीं होते बल्कि उनका I.Q. ऊंचा होता है और वे रचनात्मक व बौद्धिक व्यक्ति होते हैं। बहुत से वैज्ञानिक भी इस प्रकार Absent Minded पाए जाते हैं, वे किसी विषय में इतने ध्यान मग्न हुए रहते हैं कि उन्हें अपने आस-पास की घटनाओं पर ध्यान ही नहीं जाता और उन्हें पता ही नहीं चलता कि उनके आस-पास क्या हो रहा है।
कुछ बीमारियां जैसे Depression व ADHD ( Attention deficit hyperactive disorder) में भी व्यक्ति Absent Minded पाया जाता है।
सुंदर लेख
ReplyDeleteExcellent
ReplyDelete, good
ReplyDeleteIt's also a big problem to cure.
ReplyDeleteHow we can differentiate from absorb rub. Who might be absent minded due to thought
ReplyDeleteIn Absorbed it is deeply engrossed and difficult to come out
Delete