Carc. (Only)
इस रूब्रिक में 4 शब्द हैं और उनके अर्थ इस प्रकार हैं:
Delusion
को इस लिंक पर जाकर समझें।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/delusion.html
Martyr
Noun
A person who sacrifices something of great value and especially life for the sake of principle
एक ऐसा व्यक्ति जो सिद्धांतों के लिए स्वयं के जीवन इत्यादि बहुमूल्य वस्तुओं को बलिदान कर देता है।
Being
Noun
The quality or state of having existence
होना
A
Indefinite Article
Used as function word before a proper noun representing the type
संज्ञा का प्रकार प्रदर्शित करने वाला शब्द; एक
उपरोक्त अर्थ समझने के पश्चात हम यह है समझते हैं कि यह व्यक्ति स्वयं को एक बलिदानी समझता है; वह सोचता है कि वह एक ऐसा व्यक्ति है जो जीवन के उच्च आदर्शों का पालन करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तत्पर रहता है। वह स्वयं को या स्वयं के जीवन को भी इतना महत्व नहीं देता जितना अपने सिद्धांत को महत्व देता है, उसने अपने जीवन में जो सिद्धांत बना रखे हैं उनको बनाए रखने के लिए ही अपनी प्रिय से प्रिय वस्तु भी कुर्बान करने के लिए तैयार रहता है।
यह व्यक्ति नि:स्वार्थ होकर अपने सगे संबंधियों की खुशी लिए अपनी प्रिय से प्रिय वस्तु का त्याग करने के लिए सहर्ष उद्यत रहता है।
बच्चों में भी यह रुब्रिक बहुत मिल जाता है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे काफी बार देखा गया है कि अपने छोटे भाई बहनों के लिए उनकी खुशी के लिए अपनी खुशी को कुर्बान कर देते हैं अपनी इच्छाओं को दमित करके भी अपने छोटे भाई बहनों को खुश करने का प्रयास करते हैं उनका ऐसा करना स्वयं को एक बलिदानी मानने जैसा ही होता है, वे खुद को बलिदानी मानकर अपनी खुशी को कुर्बान करके भी दूसरों को खुश करने का प्रयास करते हैं।
हमारे द्वारा इस ब्लॉग पर दिए गए केस पढकर आप इस रुब्रिक का व्यवहारिक प्रयोग समझ सकते हैं Carc. के रोगी मे कही न कही इस रुब्रिक का भाव होता है कि वह स्वयं की खुशी , सुख चैन, पसंद नापसंद को भुलाकर दूसरों की इच्छा अनुसार कार्य करता है।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/2023/10/adenomyosis-case-of.html
https://drpradeepmrt.blogspot.com/2023/06/carcinocin-case-of-thickened-endometrium.html
Bahot khub Dr sahab
ReplyDelete