Noun
Humbleness;,the attitude that you have no special importance that makes you better than others, lack of pride; the quality of not feeling proud because you know about your bad qualites.
Humility is the ability to view yourself accurately as an individual with talents as well as flaws while being void of arrogance and low self-esteem
विनम्रता; एक ऐसी अवस्था जिसमें व्यक्ति में अपने को अहंकार से रहित रखता है। एक ऐसे व्यक्ति जो यह समझता है कि चूंकि उसमे खुद मे काफी दोष है और इस कारण उसे खुद पर अहंकार नही करना चाहिए।
विनम्रता को हमेशा एक ताकत के रूप में नहीं देखा जाता है, बल्कि कभी-कभी इसे कमजोरी के रूप में भी देखा जाता है। कुछ लोगों का मानना है कि विनम्रता का अर्थ है अपने बारे में कम राय रखना, कम आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की कमी।
वास्तव में यह इसके विपरीत है, विनम्रता का अर्थ यह समझने का आत्म-सम्मान है कि भले ही आप अच्छा कर रहे हैं, लेकिन आपको इसके बारे में डींगें हांकने या खुश होने की जरूरत नहीं है। अतः व्यक्ति अच्छा कार्य करने के बाद भी अहंकार से रहित रहता है या दूसरे शब्दों मे विनम्र रहता है।
और इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण जो इस समय मुझे समझ आता है वह होगा
मोहनदास करमचंद गांधी या महात्मा गांधी
इस व्यक्ति के विषय मे जितना कुछ मैने पढा है मै समझता हूं Humility का इससे बेहतर उदाहरण मेरे संज्ञान मे और कोई नही हो सकता।
Bryonia का रोगी भी बहुत विनम्र होता है, क्योंकि व्यापार मे विनम्र होकर ही अच्छा व्यापार किया जा सकता है। अत: ब्रायोनिया का रोगी नफा-नुकसान समझकर विनम्र रहकर ही अपने अनुचरों से काम लेता है व अपने ग्राहकों से भी विनम्रता से पेश आता है और वह डाक्टर के पास भी बहुत विनम्र होता है, भले ही उसको अपनी तकलीफों से चिड़चिड़ापन हो रहा है जो उसके चेहरे पर ही नजर आ जाता है पर तब भी वह चिकित्सक से बहुत विनम्र होकर अपनी तकलीफ ब्यान करने का प्रयास करता है।
बहुत सुंदर डॉक्टर प्रदीप जी
ReplyDelete