Clinging, Children in
Clinging
इसका अर्थ निम्न लिंक पर जाकर पढें।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/clinging.html
Children
Noun
Young boys or girls
बालक या बालिकाएं
In
Preposition
Inside
में
यह रूब्रिक उन बच्चो के रोग की अवस्था मे चिपकने के गुण को प्रदर्शित करता है। रोगी बच्चे जब जो साधारणता बिना किसी विशिष्ट स्थिति-परिस्थिति अथवा अवस्था मे चिपकने लगते है तो वह इस रूब्रिक के अंतर्गत आएंगे।
इसमे कुछ महत्वपूर्ण उप रूब्रिक निम्नवत हैं
Clinging, Children in, awakens terrified knows no one, screams, clings to those near, child
Borax, cina Stram
इस रूब्रिक को हम उस समय प्रयोग करते है जब बच्चे ( काफी बार बडे भी) जब बीमारी की स्थिति मे अचानक डर कर जाग जाते है, और चीखकर जो भी कोई निकट हो उससे चिपकते है।
यह तो इस रूब्रिक को सीधा प्रयोग है।
किंतु एक परिस्थिति और भी है जब व्यस्क व्यक्ति ऐसा करता है।
रोग होने पर रोगी घबरा कर अपने निकटतम चिकित्सक की ओर लपकता है, उस समय वह यह नही जान पाता/पहचान पाता कि किसके पास जाए वह अन्दर से डरा हुआ है और उसकी वाणी व हावभाव से यह स्पष्ट हो जा रहा है कि जैसे वह चीखकर मदद मांग रहा है। ऐसी परिस्थिति मे यदि आप किसी रोगी को देखें तो निश्चित जान ले वह ऊपर लिखी दवाओं मे से किसी एक से अवश्य राहत प्राप्त कर लेगा।
निम्न लिंक पर जाकर केस के माध्यम से रूब्रिक को समझें
https://drpradeepmrt.blogspot.com/2023/06/stramonium-case-of-jaundice-cured-with.html
No comments:
Post a Comment