Blog Archive

Clinging, children in, awakens terrified

Clinging, Children in 

Clinging 

इसका अर्थ निम्न लिंक पर जाकर पढें।

https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/clinging.html

Children 

Noun

Young boys or girls

बालक या बालिकाएं 

In

Preposition 

Inside

में

यह रूब्रिक उन बच्चो के रोग की अवस्था मे चिपकने के गुण को प्रदर्शित करता है। रोगी बच्चे जब जो साधारणता बिना किसी विशिष्ट स्थिति-परिस्थिति अथवा अवस्था मे चिपकने लगते है तो वह इस रूब्रिक के अंतर्गत आएंगे।

इसमे कुछ महत्वपूर्ण उप रूब्रिक निम्नवत हैं

Clinging, Children in,  awakens terrified knows no one, screams, clings to those near, child

Borax, cina Stram

इस रूब्रिक को हम उस समय प्रयोग करते है जब बच्चे ( काफी बार बडे भी) जब बीमारी की स्थिति मे अचानक डर कर जाग जाते है, और चीखकर जो भी कोई  निकट हो उससे चिपकते है।

यह तो इस रूब्रिक को सीधा प्रयोग है।

किंतु एक परिस्थिति और भी है जब व्यस्क व्यक्ति ऐसा करता है।

रोग होने पर रोगी घबरा कर अपने निकटतम चिकित्सक की ओर लपकता है, उस समय वह यह नही जान पाता/पहचान पाता कि किसके पास जाए वह अन्दर से डरा हुआ है और उसकी वाणी व हावभाव से यह स्पष्ट हो जा रहा है कि जैसे वह चीखकर मदद मांग रहा है। ऐसी परिस्थिति मे यदि आप किसी रोगी को देखें तो निश्चित जान ले  वह ऊपर लिखी दवाओं मे से किसी एक से अवश्य राहत प्राप्त कर लेगा।


निम्न लिंक पर जाकर केस के माध्यम से रूब्रिक को समझें

https://drpradeepmrt.blogspot.com/2023/06/stramonium-case-of-jaundice-cured-with.html

No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...