Alum., Galla-q-r., Gnaph., Positr.
इस रूब्रिक में 3 शब्द हैं और उनके अर्थ इस प्रकार हैं
Delusion
को इस लिंक पर जाकर समझें।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/delusion.html
Numb
Transitive Verb
To make someone unable to think, feel and react normally and appropriately
Become emotionally unresponsive
किसी को सामान्य या उचित रूप से बोलने, अनुभव करने व प्रतिक्रिया करने मे असमर्थ बनाना।
भावनात्मक तौर पर सुन्न हो जाना
सुन्न, स्तब्ध, जड़वत, निर्जीव
Being
Auxiliary Verb
Used with past participle of transitive verb as a passive voice auxiliary
Be +ing
होना जो अभी वर्तमान मे भी जारी है।
यहां इस शब्द से ज्ञात होता है कि उपरोक्त क्रिया की जा रही है। वर्तमान मे वह प्रक्रिया जारी है।
रुब्रिक में दिए गए शब्दों के अर्थ पढ़कर समझने का प्रयास करें तो यह स्पष्ट हो जाता है की यह व्यक्ति धीरे-धीरे अपने अनुभव करने, प्रतिक्रिया करने और बोलने का जो स्वाभाविक गुण है उसमे अब भावनात्मकता शेष नही हैं; कोई भी बात या घटना उसको चुभती नहीं है। कैसी भी बाहरी परिस्थिति अब उसको प्रभावित नहो करती है, वह तटस्थ बना रहता है उन चीजों के चुभने का एहसास नहीं हो रहा है या हो भी रहा है तो बहुत क्षीण है।
पहले जो चीज है उसे तकलीफ देती थी और उनके प्रति उसके मन में उसके शरीर में तुरंत प्रतिक्रिया होती थी अब वह चीज उसे इतनी तकलीफ नहीं देती है इसी कारण अब उसकी प्रतिक्रिया भी कम हो गई है, उसे ऐसा लग रहा जैसे वह निर्जीव होता जा रहा है, जड़वत होता जा रहा है, अव उसे अहसास नही होता जो व्यवहार उसके साथ हो रहा है वह अच्छा है या बुरा है, उसे फर्क नहीं पड़ता कि उसके साथ क्या हो रहा है कोई कैसे बर्ताव रहा है। बस वह जो प्रतिक्रिया करता है वह तथ्यपरक होती है भावनात्मक नहीं।
No comments:
Post a Comment