Blog Archive

Del. Numb being

 Alum., Galla-q-r., Gnaph., Positr.

इस रूब्रिक में 3 शब्द हैं और उनके अर्थ इस प्रकार हैं

Delusion 

को इस लिंक पर जाकर समझें।

https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/delusion.html

Numb

Transitive Verb

To make someone unable to think, feel and react normally and appropriately 

किसी को सामान्य या उचित रूप से बोलने, अनुभव करने व प्रतिक्रिया करने मे असमर्थ बनाना 

सुन्न, स्तब्ध, जड़वत, निर्जीव 

Being

Auxiliary Verb

Used with past participle of transitive verb as a passive voice auxiliary

Be +ing

होना जो अभी वर्तमान मे भी जारी है।

यहां इस शब्द से ज्ञात होता है कि उपरोक्त क्रिया की जा रही है। वर्तमान मे वह प्रक्रिया जारी है।

रुब्रिक में दिए गए शब्दों के अर्थ पढ़कर समझने का प्रयास करें तो यह स्पष्ट हो जाता है की यह व्यक्ति धीरे-धीरे अपने अनुभव करने, प्रतिक्रिया करने और बोलने का जो स्वाभाविक गुण है उसके लिए समर्थ होता जा रहा है; अब उसका रोग उसकी चेतना शक्ति को कमजोर करता जा रहा है वह निरंतरता से अपनी चेतनाशक्ति को कमजोर होता हुआ पा रहा है; उसे अब उन चीजों का एहसास होना बहुत धीमा हो गया है या बिल्कुल बंद हो गया है जो चीज पहले चुभ जाती थी अब उन चीजों के चुभने का एहसास नहीं हो रहा है या हो भी रहा है तो बहुत क्षीण है।

पहले जो चीज है उसे तकलीफ देती थी और उनके प्रति उसके मन में उसके शरीर में तुरंत प्रतिक्रिया होती थी अब वह चीज उसे इतनी तकलीफ नहीं देती है इसी कारण अब उसकी प्रतिक्रिया भी कम हो गई है, उसे ऐसा लग रहा जैसे वह निर्जीव होता जा रहा है, जड़वत होता जा रहा है, अव उसे अहसास  नही होता जो व्यवहार उसके साथ हो रहा है वह अच्छा है या बुरा है, उसे फर्क नहीं पड़ता कि उसके साथ क्या हो रहा है कोई कैसे बर्ताव रहा है।

No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...