Blog Archive

Discouraged, business aversion to

Calc., puls.

इस रूब्रिक मे 4 शब्द हैं,  उनके अर्थ इस प्रकार हैं

Discouraged 

Transitive Verb

Loss of courage and enthusiasm 

साहस व उत्साह का टूट जाना

Business

Noun 

Purposeful activity,  dealings or transactions 

उद्देश्यपूर्ण गतिविधि,  लेन देन

Aversion

Noun

Active feeling  of dislike 

नापसंद होने की सक्रिय स्थिति, अनिच्छा

To

Preposition 

की या का

सरल शब्दो मे कहें तो रोगी इस कदर हतोत्साहित हो चुका है, हिम्मत खो चुका है कि अब उसमे business (लेन-देन) (ऐसा कार्य जिसका कुछ प्रतिफल मिलता हो) के प्रति अरूचि हो गई है।

रोगी को अब व्यापार करना अच्छा नही लग रहा है। जैसे Calc का रोगी व्यापार मे प्रयास करके टूट गया है।  उसने हर संभव प्रयास करके देख लिया है, इन सब प्रयासो ने उसको थका दिया है अब उसकी हिम्मत शेष नही इन सब को झेलने की, इसलिए अब उसे व्यापार करना अच्छा नही लग रहा है।

जबकि Puls को व्यापार की चिन्ताओं ने हतोत्साहित कर दिया है, वह कार्य को अत्यधिक सावधानी से व सूक्ष्मता से ध्यान लगाकर करता है।

जैसे एक महिला जो दिनभर अपने घर के कार्यो मे लगी रहती है, उसकी सिर्फ यह इच्छा है कि कम से कम  इसके बदले परिवार से उसे प्यार मिले परन्तु जब उसे यह नही मिलता है तो वह ऐसा महसूस करती है जैसे उसमे अब और हिम्मत नही कि वह कार्य कर पाए।

अब उसकी किसी भी कार्य मे कोई रूचि नही है। कहती है कि कुछ भी कर लो जब उससे किसी की सेहत पर कोई फर्क ही नही पडता तो अब मेरा मन नही करता कि मै काम करूं।

No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...