Noun
Roughness, Lack of manners, Discourteousness
It can also mean someone behaving inconsiderately, aggressively or deliberately offensively.
अशिष्टता
यह कई रूप से हो सकती है.
आम तौर पर अनादर का प्रदर्शन,
सामाजिक मानदंडों या अपेक्षाओं को तोड़ना,
शिष्टाचार का उल्लंघन
इसका मतलब यह भी हो सकता है कि कोई व्यक्ति अविवेकपूर्ण, आक्रामक या जानबूझकर आक्रामक व्यवहार कर रहा हो। भाषा का विनम्र ना होना भी Rudeness होता है।
यदि आपके क्लीनिक मे एक रोगी ऐसा बैठा है जो पहले से बैठा अपनी बारी का इंतजार कर रहा है किंतु एक अन्य व्यक्ति जो बाद मे आया वह पहले दिखाने का प्रयास करता है यह rudeness है।
आप कही que मे खडे हो और एक दिव्यांग (विक्लांग) व्यक्ति का कार्य अपने से पहले न होने देना भी Rudeness है।
भाषा व आचरण मे विनम्रता का न होना Rudeness है। रूखापन।
Good one
ReplyDelete🙏👍
ReplyDelete