Blog Archive

Sunday, July 23, 2023

Paris Quadrifolia: Case of Tinea versicolor


एक पुरुष रोगी जिसकी कास्मेटिक की दुकान है उसके  हाथों पर  Tinea versicolor था जो काफी दिनों से था परंतु पेशेंट ने उस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जब मैं अपनी पत्नी की दवाई लेने आया तो पत्नी ने कहा कि उनके हाथों पर यह क्या सफेद सफेद निशान हो गए हैं क्या यह सफेद दाग हो गए हैं।
मैंने हाथ देखा तो मैंने उन्हें बताया कि यह सफेद दाग नहीं है। एक प्रकार का इंफेक्शन है।

रोगी ने कहा कि पता नहीं क्या हो गया मुझे तो पहले कभी हुआ भी नहीं पता नही क्या हो गया है।
Del. Strange land as if in

मैंने पूछा कि आपको इससे कोई चिंता फिकर भी है क्या?
उसने हंसते हुए जवाब दिया की चिंता की क्या बात है , चिंता कोई नहीं है।
मैंने पूछा इससे कोई दिक्कत?
नहीं कोई दिक्कत नहीं
लोगों के सामने दिखने पर कोई झिझक?
नहीं कोई ऐसी झिझक नहीं ।
Frivolous behaviour

उपरोक्त रोगी में और कोई लक्षण नहीं मिला।
उसको  Paris Quadrifolia 30 दी गई जिससे 15 दिन मे ही उसका रोग ठीक हो गया।

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...