आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ है उन्होने अपने चित्र के साथ निम्नलिखित संदेश व्हाट्सअप पर भेजा था।
प्रश्न - कब से है?
उत्तर- 5 दिन से है।
प्रश्न - अब तक क्या किया है?
उत्तर- Sulph 30 last Friday,
Merc sol 200 satureday,
Monday Lyco 1m
Lyco is my constitutinal
प्रश्न - जल्दी जल्दी दवा बदलने की वजह?
उत्तर- किनारे से बीमारी का बढना, और डर कि कही बढ न जाए।
प्रश्न - बढ जाएगा इस बात से इतनी हडबडी क्यों?
उत्तर- फिर कभी कन्ट्रोल न हो।
प्रश्न - कन्ट्रोल क्यों न होगा?
उत्तर- जैसे कई मरीजों में देखते हैं agg होने पर ठीक नहीं होते हैं।
दूसरा rapid change of medicine is when Spreading out sides is wrong direction of treatment
उपरोक्त प्रश्नो के उत्तर जानकर मुझे स्पष्ट हो गया था इनको क्या दवा दी जानी चाहिए।
मैने उन्हे 6 potency मे वह दवा लेने की सलाह दी।
रविवार 14-09-2025 को उनका संदेश आया
दाने सूख गए। न दर्द, न खुजली, 90% बेहतर महसूस हो रहा है। मैं प्रेडिक्टिव होम्योपैथी के आधार पर क्लासिकल होम्योपैथी का अभ्यास कर रहा हूँ। लेकिन सिर्फ़ मन के आधार पर यह अद्भुत है।
और धन्यवाद प्रेषित किया।
तीन दिन पश्चात एक और चित्र हमे प्राप्त हुआ।
काफी तेजी से सुधार होता स्पष्ट नजर आ रहा था।
होमियोपैथिक दवाई बहुत तीव्र गति से और स्थायी आराम पहुंचाती है।
मुझे इस केस मे निम्नलिखित लक्षण नजर आए
सबसे अधिक भय था, बीमारी बढ जाएगी और कन्ट्रोल से बाहर न हो जाए।
Fear injury, injured of being
Fear Control of losing
और बढ जाएगी तो उनके पास आने वाले रोगी क्या सोचेंगे।
Fear, opinion of others
उनके इस भय का आधार इस तर्क पर थे कि उन्होंने रोगियों मे ऐसा होते देखा है
Objective Reasonable
उनको यह भो अंदेशा था कि यह बढकर सरायसिस या सफेद दाग न बन जाए यह भी
Fear injury of being injured
और इस लिए वे चाहते थे दवा जल्दी से उन्हे ठीक कर दे इसलिए वे जल्दी जल्दी दवा बदल रहे थे।
Restlessness driving from place to place
Carried desire to be fast
आप समझ ही चुके होंगे कि उन्हे
आर्सेनिक एल्बम 6 देने की सलाह दी गई थी।
👍
ReplyDelete👍 nice
ReplyDeleteGreat job 👍
ReplyDelete🙏👏👏👏👍
ReplyDeleteGreat 👍🏻
ReplyDelete🌷🙏🌷
ReplyDeleteAmezing 🙌
ReplyDelete