Blog Archive

Adventurous

 Adjective

Disposed to seek adventure or to cope with the new and unknown

रोमांच की तलाश करने या नए और अज्ञात से निपटने के लिए उत्सुक या उतारू

ऐसे व्यक्ति हैं जो स्वाभविक रूप से रोमांचक चीजों की तलाश में रहते हैं यह हर समय हर वक्त कुछ रोमांचक करना चाहते हैं । यह इनकी स्वभाव गत विशेषता है।

रोमांचक स्थानों या कृतियों को करना इनका एक गुण है।

जैसा आपने देखा होगा बहुत सारे लोग जो अलग-अलग प्रकार के रोमांचक कार्यों में रुचि रखते हैं जैसे para gliding,  bungee jumping, river rafting इत्यादि इनके पसंदीदा खेल होते हैं,

Adventurous व्यक्ति घूमने भी जाएगा तो वह ऐसी स्थानों पर जाने की रुचि रखेगा, जो अज्ञात हो, नए हो जहां तक अभी कोई नहीं गया हो, या जहां जाने पर बहुत रोमांच का अनुभव हो।

आपने कुछ अजीबोगरीब झूले देखे होंगे जिन पर बैठने में सामान्य व्यक्ति को आप ही भय लगेगा किंतु ये व्यक्ति इन झूलों पर अक्सर ही झुकते हुए पाए जाते हैं और यह इन्हें दिल से पसंद करते हैं इनका झुकाव इस प्रकार की हरकतों पर रहता है जो रोमांचक हों।

1 comment:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...