Blog Archive

Adventurous

 Adjective

Disposed to seek adventure or to cope with the new and unknown

रोमांच की तलाश करने या नए और अज्ञात से निपटने के लिए उत्सुक या उतारू

ऐसे व्यक्ति हैं जो स्वाभविक रूप से रोमांचक चीजों की तलाश में रहते हैं यह हर समय हर वक्त कुछ रोमांचक करना चाहते हैं । यह इनकी स्वभाव गत विशेषता है।

रोमांचक स्थानों या कृतियों को करना इनका एक गुण है।

जैसा आपने देखा होगा बहुत सारे लोग जो अलग-अलग प्रकार के रोमांचक कार्यों में रुचि रखते हैं जैसे para gliding,  bungee jumping, river rafting इत्यादि इनके पसंदीदा खेल होते हैं,

Adventurous व्यक्ति घूमने भी जाएगा तो वह ऐसी स्थानों पर जाने की रुचि रखेगा, जो अज्ञात हो, नए हो जहां तक अभी कोई नहीं गया हो, या जहां जाने पर बहुत रोमांच का अनुभव हो।

आपने कुछ अजीबोगरीब झूले देखे होंगे जिन पर बैठने में सामान्य व्यक्ति को आप ही भय लगेगा किंतु ये व्यक्ति इन झूलों पर अक्सर ही झुकते हुए पाए जाते हैं और यह इन्हें दिल से पसंद करते हैं इनका झुकाव इस प्रकार की हरकतों पर रहता है जो रोमांचक हों।

1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...