Adjective
Excessively Forward
To overstep one's boundaries boldly by presuming or assuming something.
Presumptuous comes from the Latin word praesumere' which means to take for granted.
किसी अनुमान के आधार पर कुछ कहानी या अर्थ निकालकर किसी के व्यक्तिगत क्षेत्र मे प्रवेश करना presumptuous होता है।
किसी धारणा के आधार पर प्रखरता से दूसरे के अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण करना।
बिना आज्ञा लिए किसी के अधिकार क्षेत्र मे प्रवेश कर लेना और वह भी पूरे आत्मविश्वास के साथ।
मीडिया कर्मियो द्वारा फोटोग्राफी करते हुए दूसरों के (विशेषकर सेलेब्रिटी के) जीवन मे ताक-झांक करना और केवल अनुमान के आधार पर कहानिया गढ़ना भी presumptuous है। क्योंकि एक तो यह दूसरे के निजी जीवन मे अतिक्रमण है, दुस्साहस है और दूसरा यह अनुमान के आधार पर आशय गढ़ना दोनो ही presumptuous के परिचायक हैं।
किसी स्थिति/परिस्थिति मे किसी क्रियाकलाप का केवल अनुमान के आधार पर परिणाम की उद्घोषणा एक presumptuous act होता है।
एक रोगी कहता है कि डाक्टर साहब होम्योपैथिक दवाई से हार्ट की बीमारी को ठीक नही किया जा सकता है, उसके लिए तो ऐलोपैथिक ही लेनी पड़ेगी। होम्योपैथिक तो ऐसी बीमारी के लिए ही खाई जा सकती है जिसमें इमरजेंसी न हो।
Nice explained
ReplyDelete