इस रूब्रिक मे दो शब्द हैं जिनके अर्थ इस प्रकार हैं
Mocking को समझने के लिए निम्न लिंक पर जाएं
https://drpradeepmrt.blogspot.com/p/mocking.html
Sarcasm
Noun
व्यंग्य
An ironic utterance which is sharp and is used to give pain.
एक व्यंग्यात्मक उक्ति जो तीक्ष्ण है और पीडा देने के लिए प्रयोग की गई है।
व्यंग्य से तात्पर्य उन शब्दों के प्रयोग से है जिनका अर्थ आप वास्तव में जो कहना चाहते हैं उसके विपरीत होता है।
यह विशेष रूप से किसी का अपमान करने के लिए किया जाता है, किन्तु कभी-कभी चिड़चिड़ापन दिखाने के लिए, या सिर्फ मज़ाकिया होने के लिए भी व्यंग्य किया जाता है।
यहां समझने वाली बात यह है कि यद्यपि sarcasm किसी का अपमान करने या तकलीफ पहुंचाने के लिए किया जाता है परन्तु यहा जो रूब्रिक है उसमे मुख्य रूब्रिक है Mocking, और sarcasm उसका sub rubric है, इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि यहां sarcasm का अर्थ अवमानना मे किए गए व्यंग्य से है।
अर्थात रोगी अवमानना करने के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करता है जिनका आशय, जो भी वह कहना चाहता है उसका बिल्कुल उल्टा (विलोम) होता है।
जैसे यदि वह कहना चाहता है कि आपने ये कैसी दवा दे दी ऐसी दवा दोगे तो यहां लाइन लग जाएगी, जबकि वह कहना चाहता है कि ऐसी दवा दोगे तो आपके पास कोई नही आएगा।
दूसरे शब्दो मे समझते है, रोगी कहता है डॉक्टर साहब काफी दिन से तबीयत खराब है एक तो आपने ये ठंड इतनी करवा रखी है, जबकि गर्मी हो रही है और वे गर्मी से परेशान होकर ऐसा कह रहे हैं।
एक पुरुष जो अपने पुत्र को उपचार हेतु हमारे पास लाए थे , कहते है डा साहब इसको भूख कम करने की दवा दो, एक महीने मे एक बोरी अनाज खत्म कर दिया, जबकि वे यह बताना चाह रहे थे कि बच्चे को बिल्कुल भूख नही लग रही है और वह कुछ भी खा और पी नही रहा है ।
कुल मिलाकर बात यह है कि वह व्यंग्य मे विपरीत अर्थ वाले शब्दो का प्रयोग करता है।आ
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog