Noun
Pleasurable diversion
Something that amuses, when any activity like dancing, painting, reading, watching something etc. provides a pleasure as well as diversion from the thoughts and difficulties is an amusement.
Amusement is opposite of 'Muse' which means 'to learn' or 'to think'
आनंददायक विषयांतर या मनोरंजन
कुछ भी ऐसा जो मनोरंजन करता है, जब कोई गतिविधि जैसे नृत्य करना, पेंटिंग करना, कुछ पढ़ना या कुछ देखना जिससे आनंद प्राप्त होता है और साथ ही विचारों और समस्याओं से ध्यान भटकता है तो वह Amusement है।
कोई भी व्यक्ति जब किसी गतिविधि को केवल इस कारण करता है कि वे गतिविधियां उसको खुशी तो देंगी ही, और कुछ समय के लिए ही सही उसका मन भी अपनी चिंताओं से मुक्त हो सकेगा। तब यह गतिविधि Amusement कहलाएगी।
जब कोई समाचार पत्र पढ़ता है, कोई पुस्तक पढ़ता है, या टीवी चला कर समाचार सुनता है तब वह गतिविधि Amusement नहीं कहलाती है क्योंकि वह इन गतिविधियों को मनोरंजन के लिए नहीं कर रहा मन बहलाने के लिए नहीं कर रहा बल्कि जानकारी जुटाने के लिए कर रहा है परंतु यदि इन्हीं गतिविधियों को वह आनंद प्राप्त करने के लिए या मन बहलाने के लिए करें तो इनकी प्रकृति में भिन्नता हो जाएगी और तब व्यक्ति ऐसी चीजें देखना पढ़ना चाहता है जिनमें उसे आनंद आए जिसमें उसका मन लगे जिसमें मन लगने पर वह अपनी तकलीफ को कुछ समय के लिए भूल जाए, तब यही गतिविधि Amusement कहलाने लगेगी।
निम्नलिखित लिंक पर जाकर आप केस को पढ़कर समझ पाएंगे कि Amusement को केस मे कैसे पहचाने
http://drpradeepmrt.blogspot.com/2023/07/phosphorus-case-of-mumps-of-adult-of.html
🙏👌👍
ReplyDelete