इस रूब्रिक मे 3 शब्द हैं पहले हम उनके अर्थ समझने का प्रयास करते हैं।
Held
Verb (2nd ir 3rd form of hold)
To take someone and keep him in your hand
थामे रहना, पकडे रहना, सम्भाले रखना
Amel. (Ameliorate)
Verb
Make better and less painful
बेहतर अनुभव कराना, तकलीफ को कम करना
Being
Gerund
Used to describe the position where someone is situated
स्थिति मे होना।
अर्थात ऐसी स्थिति मे होने पर जिसमें किसी ने थाम रखा हो बेहतर अनुभव कराता है।\
जब किसी ने संभाल रखा हो तब बेहतर लगता है, कष्ट कम हो जाते हैं, दर्द कम हो जाता है, तकलीफें कम महसूस होने लगती हैं।
कोई हाथ पकड ले, कोई उसे थाम ले तो तकलीफें कम हो जाती है इतनी कम कि रोगी उन्हे अब बर्दाश्त कर पा रहा है, भले वे पूरी तरह समाप्त नही हुई हैं फिर भी अब सहने लायक हैं।
यहां यह आवश्यक नही कि वह चाह रहा हो कि कोई उसे संभाल ले पकड़ ले, परंतु यदि कोई ऐसा करता है तो राहत महसूस होती है, अच्छा लगता है।
कुछ दवाओं के रोगी Ars., Gels., Lach., Nux., Sep., Stram., Sulph चाहते है कोई उन्हें सम्भाल ले और सम्भाले जाने पर उन्हें अच्छा भी लगता है।
परन्तु कुछ दवाएं Bry., Calc phos., Glon., Lil-tig., Nat-s., Puls. etc., ऐसा चाहते नही है कि कोई उन्हें सम्भाल ले फिर भी कोई सम्भाल ले सहारा बने तो इन्हें अच्छा लगता है।
और कुछ दवाएं Coff., Phos., Plb. तो ऐसी है जो चहती है कोई सम्भाल ले परंतु यदि कोई सम्भालने की कोशिश कोई करता हो तो इन्हें अच्छा महसूस नही होता है।
अच्छी पोस्ट है
ReplyDelete