Blog Archive

Impolite

Adjective

Someone who is not polite. Someone who is showing a lack of manners or respect and consideration for others in his /her behaviour, speech or attitude.

एक ऐसा व्यक्ति जो विनम्र नहीं है इसकी वाणी और व्यवहार में या बर्ताव में दूसरों के प्रति शिष्टता या सम्मान की कमी दिखाई देती है।

इसकी वाणी ऐसी है जिससे दूसरों को तकलीफ होती है, इसे फर्क नहीं पड़ता कि इसके शब्दों से किसी को कोई दुख तो नहीं पहुंच रहा। यह इस बात से बेपरवाह है कि इसके द्वारा कहे गए शब्द दूसरे व्यक्ति को आहत कर रहे हैं। उसे कष्ट हो रहा है, ये शब्द चुभने वाले शब्द हैं। इसको  कोई सरोकार नहीं है कि ये शब्द किसी को छलनी करते हो तो करें ।

1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...