Blog Archive

Impulsive

 Adjective 

A person who has a sudden spontaneous inclination or incitement to do some unpremeditated act

अचानक से उठी उत्तेजना या इच्छा को बिना सोचे समझे पूरा करने में लग जाना।  मन में आई उत्तेजना के कारण किसी ऐसे कार्य मे अचानक से लग जाना जिसके लिए पहले से कोई सोच विचार न किया हो। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका impulse की होती है, impulse आते ही वह सब कुछ भूलकर उस impulse के वश मे हो जाता है।

जैसे एक रोगी जिसको Fatty liver की समस्या है और उसका पाचन भी खराब रहता है इसके बावजूद वह रास्ते में जाते समय अचानक मन में पकौड़े खाने की इच्छा हुई, तो वह बिना सोचे समझे पकोड़े की दुकान की ओर चल देगा और वहां जाकर पकोड़े खा लेता है,  जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ जाती है, पेट खराब  हो जाता है।


No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...