Blog Archive

Impulsive

 Adjective 

A person who has a sudden spontaneous inclination or incitement to do some unpremeditated act

अचानक से उठी उत्तेजना या इच्छा को बिना सोचे समझे पूरा करने में लग जाना।  मन में आई उत्तेजना के कारण किसी ऐसे कार्य मे अचानक से लग जाना जिसके लिए पहले से कोई सोच विचार न किया हो। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका impulse की होती है, impulse आते ही वह सब कुछ भूलकर उस impulse के वश मे हो जाता है।

जैसे एक रोगी जिसको Fatty liver की समस्या है और उसका पाचन भी खराब रहता है इसके बावजूद वह रास्ते में जाते समय अचानक मन में पकौड़े खाने की इच्छा हुई, तो वह बिना सोचे समझे पकोड़े की दुकान की ओर चल देगा और वहां जाकर पकोड़े खा लेता है,  जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ जाती है, पेट खराब  हो जाता है।


No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...