Blog Archive

Magnetized, mesmerism amel.

 Acon., bar-c., bell., calc., chin., con., CUPR., graph., ign., iod., lach., nat-c., nux-v., PHOS., sabin., sep., sil., sulph., teucr., viol-o.

इस रूब्रिक मे तीन शब्द हैं जिनके अर्थ इस प्रकार हैं 

Magnetized

Verb (2nd or 3rd form)

To attract like a magnet, To strongly attract someone

चुंबक की भांति आकर्षित करना, किसी को अत्यधिक आकर्षित करना।

Mesmerism 

(Hypnotic induction practices of F. A. Mesmer)

Noun

The act of putting someone into a mental state like sleep, in which a person's thoughts can be easily influenced by someone else

किसी व्यक्ति को ऐसी मानसिक अवस्था मे पहुंचा देना जिसमें उसके विचारों को सरलता से प्रभावित किया जा सकता है 

Amel. (Ameliorate)

Verb

Make better and less painful

बेहतर अनुभव कराना, तकलीफ को कम करना


सरल शब्दों में उपरोक्त रुब्रिक का अर्थ समझने का प्रयास करें तो इस प्रकार समझना होगा कि जैसे लोहा चुंबक के संपर्क मे आते ही चुंबकीय गुण ग्रहण कर लेता है, उसी प्रकार रोगी व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति जिसकी ओर वह आकर्षण अनुभव कर रहा हो उसके संपर्क मे आते ही मंत्रमुग्ध हो जाता है अर्थात अपनी सुध-बुध खो बैठता है, अब उसके विचारों को सरलता से प्रभावित किया जा सकता है इसलिए अब बेहतर अनुभव कर रहा है। उसकी तकलीफें, उसके दर्द, उसकी समस्याओं मे राहत महसूस हो रही है।

जैसे बैलाडोना के केस मे बच्चे मां की गोद मे बैठने से ही काफी बेहतर अनुभव करने लगते है। बस मां की थोडी सी attention ही उन्हें राहत अनुभव करा देती है।

इसी प्रकार फास्फोरस के केस मे भी रोगी चाहते है कि कोई ऐसा जो उन्हें सम्मोहक लगता हो उसका सानिध्य उनका ध्यान कष्टो/तकलीफों से हटा देता है, ये ऐसे व्यक्ति के निकट बने रहना चाहते है और इसलिए उसे पकड़ कर अपने पास बैठा लेते हैं। उसे अपने पास से जाने नही देते हैं।

No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...