Blog Archive

Adaptability, loss of

 

यह रुब्रिक मुख्य रूप से दो शब्दो व कुल तीन शब्दों से मिलकर बना है। जिनके अर्थ इस प्रकार है
Adaptability-

Noun:

The quality of being able to adjust as per the requirement of newly changed conditions.

नवीन परिवर्तित परिस्थितियों की आवश्यकता के अनुसार समायोजन कर सकने का गुण।


Loss-

Noun

Being deprived of or cease to have or retain someone/something.

किसी व्यक्ति/वस्तु से वंचित होना या उसे बनाए न रख पाना।

Of- 

Preposition

Expressing the relationship between a party and a whole.

की, का, को, में, पर


उपरोक्त के अनुसार रुब्रिक का तात्पर्य होगा


नई व परिवर्तित परिस्थितियों के अनुरूप स्वयं को समायोजित करने के गुण से वंचित होना।

अर्थात व्यक्ति जिसमें पहले स्वयं को नई परिस्थितियों के साथ स्वंय को ढाल लेने की क्षमता थी वह शक्ति अब रोगी होने के बाद से वह व्यक्ति खो चुका है अब वह स्वयं को नई परिस्थितियों के साथ नहीं ढाल पा रहा है। पहले जब वह स्वस्थ था तब ऐसा नहीं था तब वह स्वयं पर किसी भी परिस्थिति में समायोजित या Adjust कर लेता था किन्तु अब वह ऐसा कर सकने में स्वंय को अक्षम पाता है, अब नहीं कर पा रहा है।


उदाहरण के लिए

एक रोगी कहता है कि पहले मैं घर परिवार आफिस में सब कुछ अच्छे से संभाल लेता था परन्तु जब से ये बीमारी मुझे लग गई है मुझे लगता है मैं खुद को इन सबके साथ Adjust नहीं कर पा रहा हूं। पता नहीं ये शरीर में आई कमजोरी के कारण ऐसा हो रहा है या कुछ अन्य कारण हो पर अब मुझसे यह हो नहीं रहा है 
 

No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...