Blog Archive

Exclusive, too

यह रूब्रिक दो शब्दों से मिलकर बना है। जिनके अर्थ इस प्रकार है।

Exclusive

Adjective 

Excluding or having power to exclude, limited to single individual or group.

अलग करना या अलग करने की शक्ति रखना, एकल व्यक्ति या समूह तक सीमित।

Too

Adverb

To an Excessive degree, excessively 

अत्यधिक 

उपरोक्त अर्थ समझने के बाद हम यह कह सकते हैं कि यह व्यक्ति स्वयं को अत्यधिक रूप से अलग समझता है या वह समझता है कि वह एक ऐसा व्यक्ति है जो सामान्य जन से अलग है और उसके अंदर कुछ ऐसी विलक्षण बात है जो उसे अन्य सबसे अलग करती है याएक विशिष्टता उसके अंदर है जो उसेभीड़ से अलग करती है।

एक महिला रोगी ने कहा कि डॉक्टर साहब आपके पास कोई और भी ऐसा पेशेंट आया है क्या जैसी मैं हूं क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि मेरे जैसा कोई पेशेंट और नहीं आता होगा आपके पास। 

एक अन्य रोगी ने बताया कि डॉक्टर साहब में बिल्कुल औरों से अलग हूं मुझे यह जो कॉटन के कपड़े पहनती हूं इनमें भी बहुत परेशानी होती है जो सब लोग बड़े चाव से पहनते हैं मैं उन्हें भी नहीं पहन सकती हूं। मुझे तो बड़े अलग तरीके के कपड़े अपने लिए लेने पड़ते हैं बड़ी मुश्किल से कोई कोई चीज ही ऐसी होती है जो मैं प्रयोग कर पाती हूं।

एक अन्य रोगी ने बताया कि मैं औरों के जैसा नहीं हूं, मेरे अन्दर एक खास बात है मैं एक बार जिसके साथ जुड़ गया उसका साथ कभी नहीं छोड़ता।

No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...