Blog Archive

Mirth

Noun

It is a spontaneous amusement or gaiety, manifested briefly in laughter.

It is a great merriment.

यह एक सहज उल्लास  व प्रमोद की अवस्था है, जो हंसी के रूप में प्रकट होता है।

महा आनन्द

मौज मस्ती, उल्लास की भावना जो सामान्यतः हंसी-दिल्लगी के बाद आने वाली खिलखिलाहट के साथ होती है।

जब कोई अपने मनपसंद मित्रों या परिवार के साथ हंसी मजाक के साथ बातचीत करते हुए पूरी रात  जागकर बिता देता है तब वह रात एक महा आनन्द की रात कहलाएगी। उस रात को जो आनन्द का अनुभव कोई व्यक्ति करता है वही Mirth की स्थिति है।

जब कोई अपने कालेज reunion मे जाकर अपने बिछड़े मित्रों से भेंट करता है और उनसे बातचीत करते हुए जो असीम आनन्द का अनुभव वह करता है वही Mirth की अवस्था है।



1 comment:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...