cann-i., fagu., kali-c., lyco.., mag-lac., nux-v., plat.
Gerund
Complaining continuously to someone about his behavior, or asking somebody again & again to do something.
किसी से उसके व्यवहार के बारे मे लगातार शिकायत करते रहना या बार बार कुछ करने के लिए कहते रहना ।
किसी को बार बार चिंता मे डालना या क्रोधित करना।
अक्सर बच्चे शिकायत करते है कि उनकी मां उनके उनके पीछे पडी रहती है, सारा दिन कहती है कि अपना व्यवहार सुधार लो, सारा दिन हमारे व्यवहार मे कमियां गिनाती रहती है या फिर बार बार पढने के लिए कहती रहती है।
उनकी माँ का यह व्यवहार Nagging कहलाएगा।
जैसे नक्स वोमिका की आवश्यकता वाली मां स्वयं इतनी चिंतित होती है कि वह बार बार बच्चे को टोकती रहती है, क्योकि वह चाहती है उसके बच्चो का भविष्य उज्जवल हो, जैसा वह चाहती है, इसलिए वह पीछे पडी रहती है कि पढ लो।
काली कार्ब की आवश्यकता वाली मां अपने बच्चो को इसलिए परेशान करती रहती है क्योंकि वह समझती है कि उसके बच्चे समाज की प्रचलित व्यवस्था के अनुसार नही चल रहे, उनकी सोच परिवार के लोगो से अलग है और वह ऐसा व्यवहार पसंद नही करती।
No comments:
Post a Comment