Blog Archive

Tuesday, August 29, 2023

China Officinalis : Case of Cough and common cold

एक 13 वर्षी है बच्चा जिसको दो-तीन दिन से खांसी व जुकाम की समस्या थी। वह कहता है कि खांसी जुकाम ने बहुत परेशान कर रखा है। इस खांसी जुकाम के चक्कर में एक काम जो मैडम ने करने को दिया है वो चार-पांच दिन से करने की कोशिश कर रहा हूं पर हो नहीं पा रहा है बार-बार खांसी हो जाती है या नाक बंद हो जाती है उसके चक्कर में उठना पड़ता है। 
एक तो बीमारी से परेशान हूं ऊपर से एक मेरा छोटा भाई है, उसने और भी तंग कर रखा है। जरा मै पढने बैठता हूॅ कभी मेरा कुछ सामान बिगाड देता है कभी पैन उठाकर भाग जाता है। लगता है मेरी किस्मत ही खराब  है।

निम्नलिखित रूब्रिक समझकर 
Del.persecuted he is
Del. tormented he is
Del. work, hndered at 
Unfortunate feels

China 30 दी  जिससे उसे तुरंत आराम दिया खाॅसी तुरंत ठीक हो गई  व जुकाम अगले दिन तक रहा पर नाक बंद होने की बजाय बह रही थी।

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...