Blog Archive

Wednesday, July 5, 2023

Cocculus Indica: Case of Diarrhoea





हमारे एक मित्र के पिताजी को Diarrhoea की समस्या हो गई, सुबह लगभग 6 बजे उनका फोन आया उन्होंने बताया की रात भर मे लगभग 15 बार दस्त हो गए, और 100°F तापमान है।
उन्होंने बहुत रिस्पेक्ट से मुझसे नमस्ते की (Reverence for those around ) और कहा कि , हर 15-20 मिनट मे जाना पड रहा है , पहले कुछ slimy सा मल था पर अब तो बिल्कुल पानी सा दस्त आ रहे है, बच्चों को उठाता भी पर क्योंकि बहुरानी को स्कूल जाना होता है, अब वे स्कूल चली गई हैं । (Anxiety , others for) यदि इन्हें उठता तो सब परेशान होले ।{Cares, others about}  इससे अच्छा एक ही आदमी परेशान हो ले।
हमने पूछा - यदि ज्यादा समस्या हो जाती तब
तब वे बोले की ज्यादा से ज्यादा क्या हो जाता, बहुत जी लिए। (Recognise the reality and takes it plainly)
वीकनेस बहुत है , मुंह सूख रहा है, प्यास बिल्कुल नही है फिर भी आधा गिलास के लगभग पानी रात भर मे पिया है।
अन्दर से मन करता है सो जाऊं क्योंकि रात भर सो नही सका पर हर 15 -20 मिनट मे ये अलार्म सा बज जाता है फिर उठकर जाना पडता है। इससे गुस्सा आता है।
Anger, interruption from 

Overall observation
(Mildness) & (Yielding disposition)

उपरोक्त स्थिति को समझते हुए उन्हें Cocculus Indica 30 दी गई जिसने उन्हें काफी राहत पहुचाई , दवा लेने के बाद सिर्फ एक बार ।loose stool  हुआ, और शाम तक आराम करने पर कमजोरी मे भी धीरे धीरे सुधार हो गया।

5 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...