Blog Archive

Cautious

Adjective 

Showing or feeling caution, 

It is derived from Latin word Cautus which means 'Careful' or 'Heedful'

Someone who acts carefully to avoid an unfavorable situation or possible danger

Being careful, beforehand 

सतर्क

इस कदर सावधान रहना की कोई घटना ऐसी ना हो पाए जो अप्रिय हो। सावधान रहना इसकी प्रवृति हो गई  है। प्रत्येक कार्य  को करने या होने से पूर्व  ही उसके विभिन्न पहलुओ को भांपकर सतर्कता से कार्य करने की प्रवृति रखने वाले व्यक्ति को Cautious कहा जाता है।

Cautious एक व्यक्तित्व होता है। जो व्यक्ति Cautious होता है यह प्रवृति उसके प्रत्येक कार्य  मे दिखाई देती है।

जैसे बरसात  का मौसम आने से पूर्व  ही छाता व बरसाती की व्यवस्था करना और अपने घर की छत को दुरुस्त करवा लेना ही Cautious  व्यक्ति का लक्षण होता है।

बहुत बार लोग  सर्दी, गर्मी बरसात आदि मौसम मे होने वाली मौसमी बीमारियो से बचने के लिए  पहले से सावधान होकर परहेज करते है और कुछ ऐसे पदार्थ प्रयोग करने लगते है जिससे वे बीमार ही न पडें।

बहुत लोग ऐसे होते है जो केवल घर का बना भोजन ही करते है क्योकि वे नही चाहते बाहर का खाना खा-पीकर उनको सेहत खराब हो। ये भी Cautious  ही होते है।

बहुत  से लोग जब कही जाना होता है तो पहले ही डॉक्टर के पास आ जाते है कि उन्हे यात्रा मे कोई असुविधा न हो। या वे सतर्क होकर स्वयं कुछ दवाएं  साथ मे लेकर चलते है  जिससे असुविधा होने पर प्रयोग कर सके, ये भी Cautious  ही होते है।

बीमार व्यक्ति मे Cautious को कैसे पहचानें

एक व्यक्ति मे Cautious व्यक्ति की पहचान  ऐसे होती है कि वह दवा समाप्त होने से पूर्व  ही दवा लेने आ जाता है क्योकि वह सोचता है कही ऐसा न हो जब दवा समाप्त  हो तब किसी आकस्मिक कारण से वह डाक्टर साहब से न मिल सका तो दवा छूट जाएगी इसलिए वह समय से पूर्व ही दवा ले जाएगा।

D/D Alert, Carefulness 

1 comment:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...