यह रुब्रिक दो शब्दों से मिलकर बना है जिनके अर्थ निम्नवत हैं
Objective
Adjective
Someone who is not affected by feelings of Mind, but considers only facts for making decisions or statements.
वह व्यक्ति जो मन की भावनाओं से प्रभावित नहीं होता, बल्कि कथन के लिए व निर्णय के लिए केवल तथ्यों पर विचार करता है।
सरल शब्दो मे कहे तो यह व्यक्ति तर्कसंगत या वस्तुनिष्ठ होता है यह अपनी भावनाओ या मन के उद्वेग से उद्वेलित नही होता।
Reasonable
Adjective
Sensible, fair and practical
निष्पक्ष, व्यवहारिक व समझदार
अब उपरोक्त दोनो शब्दो के अर्थ जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि यह एक ऐसा व्यक्तित्व है जो अपनी भावनाओ के अनुसार नही बहता बल्कि समझदारी से, निष्पक्ष रहकर, व्यवहारिक बुद्धि का प्रयोग करके निर्णय लेता है।
वह जो कह रहा होता है वह सब उसके आचरण मे उपरोक्त दोनो शब्दो के अर्थ को प्रदर्शित करता है।
जैसे एक व्यक्ति कहता है कि मुझे कोई कुछ भी कहता रहे मै वही करता हूं जो सही होता है। जब allopathy मे मेरी बीमारी का इलाज ही नही है वे सिर्फ बीमारी से होने वाली परेशानी कम करने का दवा देते है और होम्योपैथिक इलाज से मेरी बीमारी ठीक होने की संभावनाए है, तो यही उचित होगा कि मै होम्योपैथिक इलाज करूं। वैसे भी अंग्रेजी इलाज बहुत महंगा है और यदि मै इतने पैसे अपने इलाज पर खर्च कर दूंगा तो परिवार पालने मे दिक्कत होगी, बेहतर होगा मै होम्योपैथिक दवाई ही खाऊं।
नीचे दिए लिंक पर जाकर आप केस मे कैसे इस रूब्रिक का प्रयोग किया जाता है वह सीख पएंगे।
https://drpradeepmrt.blogspot.com/2023/06/hepar-sulph-case-of-migraine.html
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog