Blog Archive

Objective, reasonable

यह रुब्रिक दो शब्दों से मिलकर बना है जिनके अर्थ निम्नवत हैं

Objective 

Adjective 

Someone who is not affected by feelings of Mind, but considers only facts for making decisions or statements.

वह व्यक्ति जो मन की भावनाओं से प्रभावित नहीं होता, बल्कि कथन के लिए व निर्णय के लिए केवल तथ्यों पर विचार करता है।

सरल शब्दो मे कहे तो यह व्यक्ति तर्कसंगत या वस्तुनिष्ठ होता है यह अपनी भावनाओ या मन के उद्वेग से उद्वेलित नही होता।

Reasonable

Adjective 

Sensible, fair and practical

निष्पक्ष, व्यवहारिक व समझदार 


अब उपरोक्त दोनो शब्दो के अर्थ जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि यह एक ऐसा व्यक्तित्व है जो अपनी भावनाओ के अनुसार नही बहता बल्कि समझदारी से, निष्पक्ष रहकर, व्यवहारिक बुद्धि का प्रयोग करके निर्णय लेता है।

वह जो कह रहा होता है वह सब उसके आचरण मे उपरोक्त दोनो शब्दो के अर्थ को प्रदर्शित करता है।

जैसे एक व्यक्ति कहता है कि मुझे कोई कुछ भी कहता रहे मै वही करता हूं जो सही होता है। जब allopathy मे मेरी बीमारी का इलाज ही नही है वे सिर्फ बीमारी से होने वाली परेशानी कम करने का दवा देते है और होम्योपैथिक इलाज से मेरी बीमारी ठीक होने की संभावनाए है, तो यही उचित होगा कि मै होम्योपैथिक इलाज करूं। वैसे भी अंग्रेजी इलाज बहुत महंगा है और यदि मै इतने पैसे अपने इलाज पर खर्च कर दूंगा तो परिवार पालने मे दिक्कत होगी, बेहतर होगा मै होम्योपैथिक दवाई ही खाऊं।

नीचे दिए लिंक पर जाकर आप केस मे कैसे इस रूब्रिक का प्रयोग किया जाता है वह सीख पएंगे।

https://drpradeepmrt.blogspot.com/2023/06/hepar-sulph-case-of-migraine.html


No comments:

Post a Comment

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...