Blog Archive

Passionate

Adjective 

The one who have passion, who have feeling of enthusiasm or excitement for something or about doing something.

जुनूनी

जिसके मन में किसी बात को लेकर या कुछ करने को लेकर उत्तेजना, उत्साह या उत्साह की प्रबल भावना हो

ऐसे व्यक्ति जो किसी कार्य के प्रति जोश से भरे हुए होते हैं बहुत जुनूनी उमंग और उत्साह से पूरे मनोयोग से कार्य को करने वाले ।

इस प्रकार के व्यक्ति जो भी कार्य करते हैं वह पूरे मनोयोग के साथ पूरे जुनून के साथ कार्य करते हैं, उनको कार्य करता देखकर  आपको समझ आ जाएगा कि वह कितने प्रयत्नशील है कितना उत्साह उनके अंदर है। उस कार्य को करने में होने वाले कष्ट कि उन्हें परवाह नहीं होती है इस कार्य को क्या उस बात को लेकर उनके मन में इतना उत्साह है कि उसको करने में होने वाली तकलीफ या आने वाली समस्याएं उसके लिए कोई रुकावट नहीं बनती उसे उनकी कोई परवाह नहीं होती।  

जैसे एक व्यक्ति जिसे तरह-तरह के नायाब वस्तुएं संग्रह करने का शौक हो, इस बात की परवाह नहीं करता कि उसमें कितना धन लग रहा है या कितना समय उसे इसके लिए व्यय करना पड़ता है संग्रह करने के लिए जगह-जगह जाना पड़ता है अलग-अलग तरह की चीजें ढूंढने पड़ती है और फिर धन देकर उसे खरीदना पड़ता है तब जाकर एक संग्रहालय बना पाता है उस व्यक्ति को हम passionate कहेंगे।

जैसे एक महिला रोगी जो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए रील बनाती है, वह कहती  भले ही मुझे कमजोरी हो रही है किन्तु रील तो मैं मरते मरते भी बना लूंगी रोते-रोते भी बना लूंगी।

उसके इस कथन से यह स्पष्ट होता है कि उसके पैशन के लिए उसका रोग भी कोई रुकावट नहीं बन पाएगा।

उनका पैशन उन्हें उससे अलग कुछ और सोचने और समझने नहीं देता है वे हर वक्त उसी की आसक्ति में उसी के बारे में सोचने में और उसी को करने में लगे रहना चाहते हैं और लगे रहते हैं।

काफी बार लोग उस शौक की तरह समझते हैं और passionate व्यक्ति को शौकीन कहते हैं। 

बड़े शौकीन मिजाज के आदमी हैं।

एक रोगी जिसको घड़ियां बहुत अच्छी लगती थी उसे घड़ियां खरीदने का शौक था वह तरह-तरह की घड़ियां खरीदता था और एक से एक सुंदर।

1 comment:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...