Noun
Lack of discretion; lack of good judgment or care in behavior and especially in speech
The act of saying or doing something without thinking about the effect it may have, especially when this embarrasses or offends someone
विवेक का अभाव; विशेषकर वाणी में और व्यवहार में अच्छे निर्णय या देखभाल की कमी का होना।
बिना सोचे समझे कि उसका क्या प्रभाव होगा कुछ कहने या करने का कार्य, खासकर जब यह किसी को शर्मिंदा या अपमानित करता है।
ऐसा व्यक्ति जिसमे विवेक का अभाव हो, जो ऐसा कुछ कह देता है या कुछ ऐसा व्यवहार कर देता है, जिससे दूसरो को शर्मिन्दगी होती है।
जैसे एक छोटा बच्चा कभी-कभी इस प्रकार की बात कर देता है जिससे उसके माता-पिता को बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ती है, क्योंकि बच्चों में विवेक का अभाव होता है।
जैसे घर में परिवार के सदस्यों के साथ होने वाली सभी बातो को अतिथियों के सामने नही बताया जाना चाहिए और सोच समझ कर बात करनी होती पर कभी कभी बीमारी मे व्यक्ति ऐसी बात भी सभी के सामने कह देता है जो सामान्यतः नही की जानी चाहिए उस स्थिति मे इस रुब्रिक का प्रयोग किया जाना चाहिए।
एक रोगी के पति ने बताया कि उनकी पत्नी को यह समझ नही है कि क्या बात किसके सामने नही करनी चाहिए, वे किसी के भी सामने कुछ भी कह दिया करती है। पति-पत्नी के बीच की बात भी अन्य लोगों के सामने कह देती हैं।
जैसे कई बार युवा बच्चे कुछ इस प्रकार की हरकत करते जो सामाजिक दृष्टि से विवेकहीनता प्रदर्शित करती है। सड़क पर चलते चलते या पार्क इत्यादि मे एक दूसरे के साथ कुछ आपत्तिजनक हरकत कर देते हैं, अश्लील शब्दों का प्रयोग कर देते है या गाली गलौज से बात करते हैं। वह भी indiscretion ही कहलायेगा।
Well explained
ReplyDeleteGood 👍
ReplyDeleteकुछ मख्य औषधियां भी बता दी जाजाती हर rubric के साथ
ReplyDelete