Blog Archive

Indiscretion

Noun

Lack of discretion; lack of good judgment or care in behavior and especially in speech

The act of saying or doing something without thinking about the effect it may have, especially when this embarrasses or offends someone

विवेक का अभाव; विशेषकर वाणी में और व्यवहार में अच्छे निर्णय या देखभाल की कमी का होना। 

बिना सोचे समझे कि उसका क्या प्रभाव होगा कुछ कहने या करने का कार्य, खासकर जब यह किसी को शर्मिंदा या अपमानित करता है।

ऐसा व्यक्ति जिसमे विवेक का अभाव हो, जो ऐसा कुछ कह देता है या कुछ ऐसा व्यवहार कर देता है, जिससे दूसरो को शर्मिन्दगी होती है। 

जैसे एक छोटा बच्चा कभी-कभी इस प्रकार की बात कर देता है जिससे उसके माता-पिता को बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ती है, क्योंकि बच्चों में विवेक का अभाव होता है।

जैसे घर में परिवार के सदस्यों के साथ होने वाली सभी बातो को अतिथियों के सामने नही बताया जाना चाहिए और सोच समझ कर बात करनी होती पर कभी कभी बीमारी मे व्यक्ति ऐसी बात भी सभी के सामने कह देता है जो सामान्यतः नही की जानी चाहिए उस स्थिति मे इस रुब्रिक का प्रयोग किया जाना चाहिए।

एक रोगी के पति ने बताया कि उनकी पत्नी को यह समझ नही है कि क्या बात किसके सामने नही करनी चाहिए, वे किसी के भी सामने कुछ भी कह दिया करती है। पति-पत्नी के बीच की बात भी अन्य लोगों के सामने कह देती हैं।

जैसे कई बार युवा बच्चे कुछ इस प्रकार की हरकत करते जो सामाजिक दृष्टि से विवेकहीनता प्रदर्शित करती है। सड़क पर चलते चलते या पार्क इत्यादि मे एक दूसरे के साथ कुछ आपत्तिजनक हरकत कर देते हैं, अश्लील शब्दों का प्रयोग कर देते है या गाली गलौज से बात करते हैं। वह भी indiscretion ही कहलायेगा।



3 comments:

  1. कुछ मख्य औषधियां भी बता दी जाजाती हर rubric के साथ

    ReplyDelete

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...