और वे दिखाना चाहते है।
जब वे आए तो बच्चे ने अजीब सा चेहरा बना रखा था। जब उसकी मां ने बताया कि सुबह से खेल रहा था पर अब जबसे बिस्तर मे लेटा है तो कह रहा है कि शरीर मे बिल्कुल ताकत नही है, उठ ही नही पाऊंगा। हालांकि तबीयत दिन से ही खराब थी उसकी मां को अब समझ आ रहा है कि था तो वो दिन मे भी बीमार सा पर क्योंकि खेल रहा था तो ध्यान नही गया कि बुखार भी हो सकता है, ये तो जब इसने उपरोक्त बाते बताई है तब बुखार नापने पर पता लगा है कि 102 है।
एक बात उसकी मां ने और बताई कि इसे जब भी बुखार होता है यह नींद मे बुदबुदाता है समझ नही आता क्या बोल रहा है।
मैने उसे निम्नलिखित लक्षण समझते हुए Opium 30 दी, जिससे उसका ज्वर रातभर मे ही ठीक हो गया।
Rubrics taken were
Gestures, makes strange attitudes and positions
Feigning sickness
Muttering sleep in, fever during
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog