It is a state of continued effort to do or achieve something despite difficulties, failure or opposition
यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें कठिनाइयों असफलता या विरोध के बावजूद कुछ करने या कुछ हासिल करने का निवास किया जा रहा हो।
जब से बीमार हुई है लगातार दवाई खा रही हूं पहले आयुर्वेदिक इलाज किया था उससे कोई फायदा नहीं मिला, फिर होम्योपैथिक के डाक्टरों को भी दिखाया पर कोई आराम नहीं मिला अब आपको दिखाने आई हूं। मैं तो पूरा प्रयास कर रही हूं, जैसा डॉक्टर बताते हैं वैसे ही करती हूं, कभी कभी घरवाले कह देते हैं जब फायदा नहीं हो रहा इलाज बंद कर दो, पर मुझे लगता है इलाज के बिना कैसे ठीक होगा इसलिए उनके मना करने के बाद भी मैं इलाज जारी रखती हूं ।
🙏👍👌
ReplyDelete👌👌👌👌👌👌
ReplyDelete