Blog Archive

Tuesday, June 20, 2023

Pulsatilla :-Fever cured


एक 46 वर्षीय महिला जिनको की बुखार की शिकायत थी।
उस रात लगभग 8:00 बजे जब मेरे पास आई तब मैं कुछ अन्य पेशेंट्स के साथ व्यस्त था, वे आकर कुर्सी पर बैठ गई और फिर उनका सिर पीछे को लुढका हुआ था।
Del, head ,  his own head seems too heavy
अपने नंबर पर जब वे मेरे पास आई तो उन्होंने बताया कि सिर में बहुत दर्द है शरीर निढाल सा है।
Torpor 
अभी जब आपके पास स्कूटर पर जब पति के साथ आ रही थी तो सिर उनकी पीठ पर टिका रखा था।
ऐसा मन कर रहा है कोई बहुत धीरे-धीरे से हल्के हल्के हाथ से सर को दबा दें।
Carried desire to be slowly 
बाकी शरीर पर किसी का हाथ लगाना भी अच्छा नहीं लग रहा है।
Disturbed averse to being 
ऐसा लग रहा है कि मैं बिल्कुल लाचार हो गई हूं।
Helplessness feeling 
जिस घर को साफ किए बगैर मैं रह नहीं पाती थी अब उसे गंदा देखकर परेशान होती रहती हूं पर कर नहीं पा रही हूं।
Fastidious 
क्या हो गया है , Anxiety fever during दो-तीन दिन में तो ठीक हो जाऊंगी ना
मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि आप अभी घर जाते जाते हैं ठीक महसूस करने लगेंगी और हुआ भी ऐसा ही 

Pulsatilla 30 दवा देने के बाद

घर जाते समय वे बिना सिर को अपने पति की पीठ पर टिकाए घर पहुंच गई और वहां जाकर भी के थोड़ा बेहतर महसूस कर रही थी अगले दिन सवेरे उन्हें बुखार नहीं था।

4 comments:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...