Blog Archive

Tuesday, June 20, 2023

Argentum Nitricum:-Case of Hives cured with Argentum Nitricum



आज मैं जो केस आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं एक 62 वर्षीय महिला का है जिनको एस्प्रिन से एलर्जी है और हार्ट में पेन होने के बाद डॉक्टर द्वारा एस्प्रिन दे दी गई गलती से वह डॉक्टर को बताना भूल गई थी। शुरू में 10-11 दिन तो दिक्कत नहीं हुई लेकिन जब blood में एस्प्रिन का लेवल बढ़ने लगा तब उन्हें यह एलर्जी होनी शुरू हुई, सारे शरीर में छोटे छोटे छोटे छोटे दाने जैसी पित्ती हो गई। जब उन्हें याद आया तो वे अपने कार्डियोलॉजिस्ट के पास गई और बताया कि मुझे डिस्प्रिन एस्प्रिन से एलर्जी है डॉक्टर ने उन्हें Allegra tab दी। किंतु उससे अभी रात तक कोई आराम नहीं हुआ तो उन्होंने एक बार दोबारा से वही गोली ले ली परंतु उससे भी कोई खास आराम नहीं हुआ जिसके लिए उन्होंने हमसे संपर्क किया 
जब वह हमारे पास आई तब भी उनकी स्थिति काफी खराब थी पूरे शरीर पर छोटे-छोटे पित्ती जैसी थी और उसमें खुजली भी थी।
पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी कुछ समय पहले उन्होंने अपने बेटे की सगाई की थी जिसमें दूर-दूर से मेहमान आए थे उनमें से एक मेहमान को टोना टोटका आदि में रुचि है उन्हें ऐसा रहा है कि शायद उन पर किसी ने कोई तंत्र मंत्र या टोटका करा दिया है जिसके कारण ही उन्हें पहले हार्ट मे पेन हो गया और अब यह समस्या चल रही है और यह कह कर हंसने लगी।
Superstitious 
Laughing serious matter over
 उनका मानना है की जैसा कार्यक्रम उन्होंने किया था लोगों को उनसे ऐसा कर पाने की आशा नहीं थी और उनकी आशा-अपेक्षा से बहुत अच्छा कार्यक्रम हुआ था इसलिए उन्हें लग रहा है कि शायद लोगों ने उनसे कुछ ईर्ष्या रखकर ऐसा कुछ तो नहीं करवा दिया

पूछा अब जब से आपको यह सब समस्या हो रही है इससे आप कैसा महसूस कर रही हैं उन्होंने बताया कि कुछ करने का मन नहीं होता बस मन करता है बैठी रहो और टीवी देखती रहूं कोई काम करने का मन नहीं होता पता होता है कि काम करना है 
पर फिर भी मैं सोफे पर बैठकर बस टीवी देख रहती हूं ।
Indifference lies with eyes closed 
Bed, desire to remain in

आप repertorize  करें तो पाएंगे की Argengum Nitricum, ही वह दवा है जो सभी रुब्रिक्स में वर्णित है अतः रोगी को यही दवा दी गई  जिसने उन्हे अतिशीघ्रता से स्वस्थ कर दिया

10 comments:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...