Tormenting
Verb
Causing intense or severe distress to body or mind;
Inflicting pain or agony; or annoying severely
सताना
किसी जीव को (चाहे वह पशु हो अथवा मनुष्य) तीक्ष्ण या गंभीर कष्ट पहुंचाना, पीड़ा देना, या दर्द देना। कुछ ऐसा करना जिससे वह जीव चिंतित हो जाए और गंभीर रूप से परेशानी महसूस करें।
दूसरे शब्दों में कहें तो व्यक्ति अथवा पशुओं का उत्पीड़न करना उसके शरीर या मन को गंभीर तकलीफ देना।
किसी के मन को छलनी कर दे ऐसा कष्ट देना, ऐसा कुछ कह देना या ऐसा कुछ कर देना जिससे किसी के मन को गहरा आघात पहुंचे। या उसको शारीरिक रूप से थका देना, कुछ ना कुछ ऐसा करवाते रहना कि वह थक जाए, परेशान हो जाए।
Tormenting everyone
Tormenting को आप पढ चुके है
Everyone
Pronoun
Every Person
हर कोई, प्रत्येक व्यक्ति
इस रुब्रिक के अन्तर्गत रोगी स्वयं सहित सभी को सताता है। ऐसा रोगी अपने आप को भी तकलीफ पहुंचाता है और साथ साथ अन्य सभी को भी परेशान करता रहता है।
Tormenting himself
Tormenting को आप पढ चुके है
Himself
Pronoun
स्वयं को, खुद को
अतः उपरोक्त अर्थ के अनुसार रुब्रिक का अर्थ होगा स्वयं को सताना या खुद को ही परेशान करना, खुद ही तकलीफ पहुंचाना, दर्द देना
Tormenting those about him
Tormenting को आप पढ़ चुके हैं।
Those (plural of that)
Pronoun
उन, इन
About
Preposition
Present in a place
किसी स्थान मे उपस्थित/आसपास उपस्थित
Him
Pronoun
उस
इस रुब्रिक को इस प्रकार समझना चाहिए कि रोगी अपने आसपास मे उपस्थित व्यक्तियो या पशुओं को सताता रहता है।
दूसरो जो रोगी के आसपास रहते है उनको सताना या कष्ट पहुंचाना, बीमारी की हालत में रोगी जो भी व्यक्ति उसके आसपास पहुंच गया उसको कुछ न कुछ ऐसा कह देगा या काम बता देगा या कुछ न कुछ ऐसा कर देगा कि उन्हें तकलीफ पहुंचने लगती है।
वह अपनी बीमारी के कारण दूसरो को पीड़ा पहुंचाने लगता है, वह जानबूझकर ऐसा नही करता न ही वह इसे समझ पाता है कि उसके कारण दूसरो को तकलीफ हो रहीं है, पर उसके कार्यों से या कथनों से दूसरो को बहुत तकलीफ़ पहुंच रही होती है।
इस रुब्रिक के रोगी के attendant बताते है कि इनके पास जाना ही गुनाह हो जाता है, अब तो सब लोग इनके पास जाना ही नही चाहते, जो भी इनके पास गया उसी को परेशान कर देंगे।
कहते हैं बैठ जा, पैर दबा और जब वह पैर दबा रहा होता है उसे कहते है ऐसे दबा वैसे दबा, और उसके बाद भी कुछ न कुछ कहते रहते है, वह व्यक्ति यह सोचने को मजबूर हो जाता है कि वह कहां फॅंस गया, क्यो इनके पास आया, और अब कैसे यहां से बचकर निकले।
Nice explanation 👌👍
ReplyDelete