Blog Archive

Elegance

Noun

The quality of being pleasant and stylish in appearance or manner.

The quality of being notably polite or polished in manner. 

Dignified or restrained beauty of form, appearance, or style.

एक ऐसा गुण जिससे वह दिखने मे व आचरण मे सजीला व सुमधुर प्रतीत होता है।

व्यवहार में विनम्रता और सुसंस्कृत व विशेष रूप से शिष्ट एवं सुसज्जित होने का गुण। रूप, स्वरूप या शैली की गरिमामयी या संयमित सुंदरता।

एक ऐसी चरित्र जिसमें एक संयम होता है, एक शिष्टता होती है, जो सुरमय होता है, यह इस प्रकार सुसज्जित होता है की सामने वाला व्यक्ति उससे प्रभावित हो जाता है और निश्चित रूप से उसकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाएगा।

यह वास्तव में एक अपेक्षित गुण है जिसकी अपेक्षा एक सभ्य व्यक्ति से की जाती है। इस प्रकार की अवस्था वाला व्यक्ति सभ्य और सुशिक्षित प्रतीत होता है। इस प्रकार के आचरण वाला व्यवहार मे एक गरिमा की भावना होती है।

No comments:

Post a Comment

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...