Noun
It is a kind of boldness that is unreasonable or foolhardy contempt of danger or opposition
यह एक प्रकार का साहस होता है, जिसमें सामने स्थित संकट या विरोध के प्रति अनुचित व मूर्खतापूर्ण तिरस्कार किया जा रहा होता है।
खतरे/संकट या सजा से ना डरने का गुण Temerity कहलता है।
आपने बहुत से ऐसे व्यक्तियों को देखा होगा जो मूर्खतापूर्ण साहस प्रदर्शित करते हुए दिख जाते हैं।
कई बार साइकिल सवार व्यक्ति पास से गुजरते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली की चेन पकड़ लेता है और इस प्रकार वह एक ऐसा साहस दिखाता है जो मूर्खतापूर्ण है और अत्यंत खतरनाक हो सकता है।
कई बार देखा गया है युवा चलती हुई बस से या ट्रेन से कूद जाते हैं यह भी एक प्रकार की Temerity ही होती है।
एक केस मेरे पास आया जिसमें उसे व्यक्ति को कूल्हे पर एक फोड़ा हो गया था। और वह थोड़ा काफी दर्द कर रहा था, उस व्यक्ति को रोजाना काफी लंबी यात्रा मोटरसाइकिल पर करनी होती थी, जिसमें उसे बहुत दिक्कत होती थी। एक दिन उसको जब दर्द अधिक था, उसने बैठते समय जब दर्द महसूस हुआ तो वह उछलकर और जोर से सीट पर बैठ गया। जिससे कि उसका वह फोड़ा फूट गया। उसकी यह हरकत Temerity ही थी।
एक माता-पिता अपने बच्चों को दवा दिलाने ले उन्होंने बताया कि बच्चे का स्वभाव बहुत खराब है और यह बहुत बदतमीजी से बात करता है और इसको पता है कि इसकी मम्मी को यह बात पसंद नहीं है और वह ऐसा करने पर इसकी पिटाई कर देगी उसके बावजूद भी यह जान से पूछते भी ऐसा व्यवहार करता है जिससे इसकी पिटाई होती ही है। जब इसको समझाने की कोशिश करेंगे तब यह कहता है कि आप क्या करोगे मारोगे, मार लो। ऐसा आचरण भी Temerity ही होती है।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog