There are three rubrics with common word Fishing
1 Fishing, aptitude for
2 Fishing, inaptitude for
3 Fishing, likes
सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि Fishing का क्या अर्थ है
Fishing
Noun
Fishing is when a person tries to trap an innocent person.
Fishing का शाब्दिक अर्थ होता है मछली पकड़ना।जोकि एक ऐसा कार्य है जिसमें लाभ प्राप्त करने की आशा व विश्वास से सही जगह जाल फैला कर या fishing rod का प्रयोग करे और फिर लम्बी अवधि तक धैर्य के साथ प्रतीक्षा करनी होती है और उचित अवसर पर खींचकर फंसी हुई मछली को पकड़ा जाता है।
किसी अबोध को अपने झांसे मे ले लेना या फंसा लेना या एक सुन्दर दिखाई देने वाली मासूम सी नवयुवती को फंसा लेना भी fishing कहलाता है।
Fishing करने वाले Dating apps पर कई लोगों तक पहुंचने के प्रयास करते है जिनके बारे में उनको लगता है कि उनको मौका मिल सकता है और यह देखने के लिए इंतजार करते हैं कि कौन प्रतिक्रिया देगा। ऐसा करने वालों में से, वे तब चयन करते हैं कि किसे उत्तर देना चाहते हैं। अब जब वे जानते हैं कि उनके पास एक मौका है।
Fishing मे व्यक्ति एक प्रयास करता है कि धैर्य से प्रतीक्षा करे और अनुकूल अवसर प्राप्त होते ही किसी ऐसे व्यक्ति व वस्तु पर अधिकार करले जिसपर वह अधिकार करना चाहता है।
जैसे शेयर बाजार में व्यक्ति उचित अवसर की प्रतीक्षा करता है और जब उस शेयर का मूल्य किसी कारणवश न्यूनतम हो जाता है उस समय शेयर खरीदना bottom fishing कहलाएगी।
1 Fishing, aptitude for
Fishing
उपरोक्त अर्थ से समझें
Aptitude
Noun
Natural ability or skill
सहज अभिरुचि या सक्षमता
For
Preposition
के लिए
अर्थात इस व्यक्ति मे उचित अवसर की प्रतीक्षा करके सही मौके को भुनाने की योग्यता होती है। ये दूसरो को फंसाकर अपना काम निकालने की सहज योग्यता से युक्त होते है।
2. Fishing, inaptitude for
Fishing
उपरोक्त अर्थ से समझें
Inaptitude
Noun
Natural ability or skill
सहज अभिरुचि या सक्षमता
For
Preposition
के लिए
अर्थात इस व्यक्ति मे उचित अवसर की प्रतीक्षा करके सही मौके को भुनाने की योग्यता नही होती है।
3. Fishing, likes
Fishing
उपरोक्त अर्थ से समझें
Likes
verb
पसंद करना
अर्थात ये व्यक्ति सही मौके का लाभ उठाना पसंद करते है, चाहता है कि उचित अवसर मिल जाए तो दूसरो का लाभ उठा सके।
Nux Vom का रोगी चाहता है कि Fishing कर सके, उचित अवसर पर लाभ उठा सके पर उसमे इसके लिए योग्यता नही होती, क्योंकि Nux Vom के रोगी के पास इतना धैर्य नही होता। वह मेहनत कर सकता अनथक प्रयास कर सकता पर वह धैर्य रखकर इंतजार नही कर सकता कि कब परिस्थिति अनुकूल होंगी और स्थिति का लाभ ले सके। हालांकि वह धनवान होना चाहता है और इसके लिए दिन-रात परिश्रम कर सकता है पर खाली बैठकर केवल उचित अवसर की प्रतीक्षा उसके बसकी बात नही होती।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog