Blog Archive

Wednesday, June 28, 2023

Cantharis: Case of Proctitis


एक महिला जिसकी उम्र 41वर्ष की है, उनको PROCTITIS की समस्या थी, उन्होंने हमें बताया कि पिछले दो तीन दिन से थोडा कब्ज महसूस कर रही थी, उन्हें stool pass करने मे दिक्कत आ रही थी, क्योंकि वे पहले से हमसे अन्य समस्याओं की दवा ले रही थी, तो उन्होंने हमें बताया कि वे कब्ज महसूस कर रही थी जोकि शायद त्योहार मे कुछ खाने पीने की गडबड से हो गई थी। 
पहले तो वे उसे सामान्य समस्या समझती रही, फिर एक दिन उन्होंने फोन पर आने का समय लिया। 
उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति बिगडती जा रही है, शुरू मे उन्हें मल त्याग करते समय थोडा तकलीफ होती थी थोडा परिश्रम से करना पडता था पर हो जाता था परंतु अब तो बिल्कुल बंद हो गया है, यहां तक कि पेशाब भी बंद हो गया है और मलद्वार से सूजन आगे मूत्रमार्ग तक बढती जा रही है। दर्द लगातार बना हुआ है ।पेशाब या मल की हाजत होती है तो परेशान हो जाती हैं क्योंकि अत्यधिक प्रयत्न के बाद भी न तो मल न मूत्र ही कर पाई हैं। अब स्थिति ये है दर्द ऊपर पेट तक बढ गया है पेट फूल रहा है और दर्द के कारण बिल्कुल बैठ भी नही पा रही हैं बैठने से भी बहुत तकलीफ हो रही है, उन्हें लग रहा है जैसे सब कुछ रुक गया है। कुछ करो जिससे इसमे कुछ आराम मिले।
उपरोक्त मानसिक स्थिति को समझते हुए हमने निम्नलिखित रुब्रिक का चुनाव करके CANTHARIS 30 दी। जिससे दो तीन घंटे मे उन्हें काफी आराम हो गया। वे मूत्र त्याग व थोडा कष्ट से मल त्याग भी कर पाई।
Delusion, injury is being injured
Delusion, seized as if
Anxiety stool before
Anxiety urination before
Delirium crying with help for

रात तक वे काफी अच्छा महसूस कर रही थी।
अगले दिन सुबह उन्होंने खडे रहकर कुछ काम किया जिसके बाद उनकी तकलीफ फिर बढ गई। तब उन्हें Cantharis 200 दी गई, उसने उनकी स्थिति को 80-85% तक सुधार दिया, अब वे थोड़ा काम भी कर पा रही थी  पर बीच बीच मे समस्या हो रही थी जिसके लिए 2 दिन बाद Cantharis 1000 दी जिससे वे पूर्ण तया स्वस्थ हो गई।

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...