Blog Archive

Showing posts with label #Meerut. Show all posts
Showing posts with label #Meerut. Show all posts

Thursday, June 29, 2023

Lycopodium: Case of Allergic pharyngitis


एक 58 वर्ष की महिला जो हमारे पास अपनी बिटिया के इलाज के लिए आती रहती थी।
एक दिन वे बोली मै भी इलाज कराना चाहती हूँ।
हमने पूछा कि क्या समस्या है?
उन्होंने बताया की उनका गला खराब (Allergic pharyngitis) और खांसी रहती है। खाँसी रात मे ज्यादा रहती है और सुबह नींद खुलने पर भी रहती है परन्तु जैसे जैसे दिन बढ़ता है यह कुछ कम हो जाती है।
यह समस्या काफी वर्षों से है जोकि सर्दियों मे हो जाती है 
रात के समय सोते सोते खांसी उठ जाती है, दिन थोड़ा गर्म रहता तो ठीक रहती पर रात मे थोडा तापमान कम होने लगता है तो यह बढ़ जाती है।
जिसके लिए वे कुछ आयुर्वेद की दवा ले लेती है जिससे कुछ राहत हो जाती है और उनको नींद आ जाती है।
उन्होंने बताया कि इस कारण वे दवा की शीशी अपने बिस्तर के पास ही रखे रहती है।

हमने उनसे पूछा कि आपने इसका इलाज पहले भी कराया है क्या- तब उन्होंने कहा कि बहुत साल से है शुरू मे कराया था कोई फायदा हुआ नही इसलिए फिर कोई इलाज नही कराती बस यही आयुर्वेद की दवा ले लेती हूँ।
अब तो ये हर वर्ष का किस्सा हो गया है, हर वर्ष ऐसा ही होता है। 
सर्दियां आने से पहले ही मै सतर्कता बरतने लगती हूँ, फिर भी पूरे सीजन यही स्थिति रहती है
हमने उनसे पूछा कि तब आपको ऐसा क्यों लगा कि हमसे दवा ली जाए।
तब उन्होंने बताया कि ये बिटिया मेरे पास ही सोती है , रात मे इसने मुझे परेशान देखा तब इसने ही कहा कि आप भी उन डा. को ही दिखा लो।
मुझे भी लगा कि बिटिया को दिखाने तो जाती ही हूँ try करने मे कोई हर्ज भी नहीं है। 

इसलिए आज जब मै बिटिया को दिखाने आई तो लगा कि दिखा लूं।
Reason increased power to
Prejudiced traditional
Cautious
Gambling passion to
Yielding disposition 

उपरोक्त लक्षणों के आधार पर 
Lycopodium 30 दवा दी गई जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो गई ।और बार बार होने वाली समस्या से पूर्णतया मुक्त हो गई। 

Wednesday, June 28, 2023

Cantharis: Case of Proctitis


एक महिला जिसकी उम्र 41वर्ष की है, उनको PROCTITIS की समस्या थी, उन्होंने हमें बताया कि पिछले दो तीन दिन से थोडा कब्ज महसूस कर रही थी, उन्हें stool pass करने मे दिक्कत आ रही थी, क्योंकि वे पहले से हमसे अन्य समस्याओं की दवा ले रही थी, तो उन्होंने हमें बताया कि वे कब्ज महसूस कर रही थी जोकि शायद त्योहार मे कुछ खाने पीने की गडबड से हो गई थी। 
पहले तो वे उसे सामान्य समस्या समझती रही, फिर एक दिन उन्होंने फोन पर आने का समय लिया। 
उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति बिगडती जा रही है, शुरू मे उन्हें मल त्याग करते समय थोडा तकलीफ होती थी थोडा परिश्रम से करना पडता था पर हो जाता था परंतु अब तो बिल्कुल बंद हो गया है, यहां तक कि पेशाब भी बंद हो गया है और मलद्वार से सूजन आगे मूत्रमार्ग तक बढती जा रही है। दर्द लगातार बना हुआ है ।पेशाब या मल की हाजत होती है तो परेशान हो जाती हैं क्योंकि अत्यधिक प्रयत्न के बाद भी न तो मल न मूत्र ही कर पाई हैं। अब स्थिति ये है दर्द ऊपर पेट तक बढ गया है पेट फूल रहा है और दर्द के कारण बिल्कुल बैठ भी नही पा रही हैं बैठने से भी बहुत तकलीफ हो रही है, उन्हें लग रहा है जैसे सब कुछ रुक गया है। कुछ करो जिससे इसमे कुछ आराम मिले।
उपरोक्त मानसिक स्थिति को समझते हुए हमने निम्नलिखित रुब्रिक का चुनाव करके CANTHARIS 30 दी। जिससे दो तीन घंटे मे उन्हें काफी आराम हो गया। वे मूत्र त्याग व थोडा कष्ट से मल त्याग भी कर पाई।
Delusion, injury is being injured
Delusion, seized as if
Anxiety stool before
Anxiety urination before
Delirium crying with help for

रात तक वे काफी अच्छा महसूस कर रही थी।
अगले दिन सुबह उन्होंने खडे रहकर कुछ काम किया जिसके बाद उनकी तकलीफ फिर बढ गई। तब उन्हें Cantharis 200 दी गई, उसने उनकी स्थिति को 80-85% तक सुधार दिया, अब वे थोड़ा काम भी कर पा रही थी  पर बीच बीच मे समस्या हो रही थी जिसके लिए 2 दिन बाद Cantharis 1000 दी जिससे वे पूर्ण तया स्वस्थ हो गई।

Tuesday, June 20, 2023

Lycopodium:- Case of Colic abdomen treated with Lycopodium





एक महिला जिनके पेट मे पिछले दस मिनट से दर्द हो रहा था। वे लगभग 6 बजे हमारे क्लीनिक/निवास पर आईं, उस समय मै किसी अन्य रोगी को देख रहा था, वे आकर वेटिंग एरिया मे कुछ अजीब सी स्थिति मे कुर्सी पकड कर खडी हो गई।
मैने उन्हें खडे देखा तो बैठने के लिए कहा तो उन्होंने बताया कि वे बैठ नही पाएगी क्योंकि उन्हें पेट दर्द है।
मै इस बीच पहले वाले रोगी को दवा देने लगा तो वे एक कुर्सी पर बैठ गई। 
लगभग 1 ही मिनट मे जब पेशेंट वाली चेयर रिक्त हुई मैने उनसे आग्रह किया कि इधर आ जाईये,
उन्होंने कहा मै जैसे तैसे तो यहां बैठी हूँ, मैंने एक बार और आग्रह किया तो वे उठने लगी, तब मैने कहा आप वहीं बैठी रहिए कोई बात नही।
फिर मैने पूछा कब से दर्द है तब उन्होंने बताया कि अभी 5 मिनट से दर्द है, वे अभी अपने पिताजी के घर मिलने आईं थी वहां से वापस जाने को थी तो यह दर्द हो गया, क्योंकि उनके पिताजी का घर हमारे घर के निकट ही है तो वे सीधे हमारे पास ही आ गए।
हमने पूछा कुछ ऐसा खाया है क्या जिसके कारण दर्द हो गया हो तो उन्होंने बताया कि नही ऐसा कुछ नही खाया।।
दर्द पूरे पेट मे महसूस हो रहा है और यह नही पता चल पा रहा कि किस जगह से शुरू हुआ है।
बताते समय हमने देखा कि वे थोडा हंसते हुए बोल रही थी।
Gestures, makes, strange attitudes and positions
Calculating inability for
Feigning sick

हमने Lycopodium 30 की तीन डोज 5-5 मिनट पर दीं

पहली डोज के बाद दर्द थोडा कम हुआ वे अनुभव कर पाई कि दर्द नाभि के ऊपर महसूस हो रहा है।
दूसरी डोज के बाद दर्द काफी कम हुआ और वे उठकर घर जाने के लिए तैयार हो गई और तीसरी डोज के बाद दर्द बिल्कुल समाप्त हो ।

Apis Mellifica:- Case of Anorexia



 
एक महिला रोगों जो पिछले काफी समय से खाना पीना ठीक से नही खा रही थी, एक दिन उन्हें सिर दर्द व गर्दन मे मे  कुछ सरसराहट अनुभव हुई ।
तो उनके पति  हमारे पास  ले आए।

हमने पूछा कि क्या  यरेशानी है तो उन्होंने बताया कि कीई परेशानी नही है।
उनके पति  ने समस्या बताई और यह भी बताया कि वे काफी समय से खाना ठीक से नही खा रही है

हमने उनसे  पूछा क्पा बात है?
उन्होंने बताया कि मन नही करता।
हमने पूछा भूख लगती है?
तो उन्होंने  बताया भूख लगती है पर मन नही करता। 
फिर पूछा जब भूख लगती है तब खाती हो । 
उन्होंने  न मे जवाब  दिया 
हमने पूछा कोई कारण?
किसी से कोई झगड़ा?
नहीँ,  बस मन नही करता

The medicine prescribed was 

APIS MEL

And pt. Is absolutely fine now

Rubrics selection 

Indifference lies with eyes closed 
Indifference complain does not
Eat refuses to eat and drink
Del. Well. he is

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...