Blog Archive

Showing posts with label #Dr Pradeep Sharma. Show all posts
Showing posts with label #Dr Pradeep Sharma. Show all posts

Friday, June 23, 2023

Natrum Carb :- Case of GERD cured


Case of GERD cured with Homoeopathic medicine NATRUM CARB

एक 26 वर्ष के युवा जो कि GERD से पीडित थे , वे अपनी माता जी के इलाज हेतु हमारे पास आए थे। माता जी को अप्रत्याशित आराम मिलने पर उन्हें लगा कि उन्हें भी हमसे इलाज कराने की एक बार कोशिश अवश्य करनी चाहिए हो सकता है वह ठीक हो ही जाएं हालांकि वे कई एलोपैथी के चिकित्सकों से परामर्श ले चुके थे। 

उन्होंने हमे बताया 
मुझे खाने का विशेषकर चिकन खाने मे बहुत रुचि है परन्तु बीमारी ऐसी है कि खाने से परेशानी होने लगी है गले में चोकिंग सी व भारीपन का अनुभव होता रहता है सीने मे जलन व गैस बहुत बनती है।
सब मना करते है पर मै बिना nonveg खाए नही रह सकता। भले ही बाद मे परेशानी होती रहे।
मुझे दो ही शौक हैं एक nonveg और एक Gym, इनके बिना मै नही रह सकता।
अब रोज ये खाली पेट का कैप्सूल खाता हूं उसके बाद भी परेशानी होती है तो antacid वगैरह लेना पडता है।
अन्य जानकारी देते समय उन्होंने बताया कि वे सतर्क रहते हैं, प्रत्येक वर्ष अपना फुल बाडी चेक अप कराते है जिससे कि पता रहे शरीर मे कोई गडबड तो नही हो रही।

निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 

Passionate
Gourmand
Gambling passion for
Cautious

Natrum Carb 30 दी गई।
जिससे उन्हे काफी आराम  मिला और Acidity की समस्या समाप्त हो गई,  कैप्सूल भी छूट गया और अब वे आराम से जो उनका पसंदीदा भोजन है वे कर पाते है।

See follow up on my facebook page 

https://fb.watch/lnogDGYojt/?mibextid=ZbWKwL

Thursday, June 22, 2023

Cocculus Indica:- Case of Post Viral cough


एक रोगी जिनको खांसी की समस्या थी
उन्होंने फोन पर बताया कि उनको खांसी तो काफी दिन से है, जब उन्हें बुखार आया था, तो दवा लेने से बुखार तो ठीक हो गया था।
परंतु खांसी रह गई थी, और क्योंकि वो अपने काम मे अत्यंत व्यस्त थे तो मुंह मे लौंग रखकर काम चलाते रहे, ऐसा करने से खांसी कम होती थी।
पर अब जब काम का वह दौर कम हो गया है और अब थोडी फुर्सत है तो खांसी पर ध्यान जा रहा है।
अब लग रहा है कि दवा ले लेनी चाहिए।
इसलिए आज आपसे दवा पूछने के लिए फोन किया।
इसको इस प्रकार समझें

यह रोगी जिसका ज्वर ठीक होने के बाद से खांसी से पीडित था, इसको पता था कि इसे खांसी है परंतु इसने इसके लिए कोई उपाय नही किया।
Recognise the reality and takes it plainly

बल्कि मुंह मे लौंग रख कर काम चलाता रहा।
Yielding disposition

अपने काम मे अत्यंत व्यस्त होने के कारण उसने दवा नही ली
Responsibility taking too seriously

अब जब थोडी फुर्सत मिली तब अपनी बीमारी पर ध्यान गया।
Thinking complaints agg.

अब उसे लगा इसके लिए कुछ किया जाए
Disturbed averse to being

Medicine given was COCCULUS INDICA 30

इस दवा ने खांसी को एक ही दिन में ठीक कर दिया।

Tuesday, June 20, 2023

Lycopodium:- Case of Colic abdomen treated with Lycopodium





एक महिला जिनके पेट मे पिछले दस मिनट से दर्द हो रहा था। वे लगभग 6 बजे हमारे क्लीनिक/निवास पर आईं, उस समय मै किसी अन्य रोगी को देख रहा था, वे आकर वेटिंग एरिया मे कुछ अजीब सी स्थिति मे कुर्सी पकड कर खडी हो गई।
मैने उन्हें खडे देखा तो बैठने के लिए कहा तो उन्होंने बताया कि वे बैठ नही पाएगी क्योंकि उन्हें पेट दर्द है।
मै इस बीच पहले वाले रोगी को दवा देने लगा तो वे एक कुर्सी पर बैठ गई। 
लगभग 1 ही मिनट मे जब पेशेंट वाली चेयर रिक्त हुई मैने उनसे आग्रह किया कि इधर आ जाईये,
उन्होंने कहा मै जैसे तैसे तो यहां बैठी हूँ, मैंने एक बार और आग्रह किया तो वे उठने लगी, तब मैने कहा आप वहीं बैठी रहिए कोई बात नही।
फिर मैने पूछा कब से दर्द है तब उन्होंने बताया कि अभी 5 मिनट से दर्द है, वे अभी अपने पिताजी के घर मिलने आईं थी वहां से वापस जाने को थी तो यह दर्द हो गया, क्योंकि उनके पिताजी का घर हमारे घर के निकट ही है तो वे सीधे हमारे पास ही आ गए।
हमने पूछा कुछ ऐसा खाया है क्या जिसके कारण दर्द हो गया हो तो उन्होंने बताया कि नही ऐसा कुछ नही खाया।।
दर्द पूरे पेट मे महसूस हो रहा है और यह नही पता चल पा रहा कि किस जगह से शुरू हुआ है।
बताते समय हमने देखा कि वे थोडा हंसते हुए बोल रही थी।
Gestures, makes, strange attitudes and positions
Calculating inability for
Feigning sick

हमने Lycopodium 30 की तीन डोज 5-5 मिनट पर दीं

पहली डोज के बाद दर्द थोडा कम हुआ वे अनुभव कर पाई कि दर्द नाभि के ऊपर महसूस हो रहा है।
दूसरी डोज के बाद दर्द काफी कम हुआ और वे उठकर घर जाने के लिए तैयार हो गई और तीसरी डोज के बाद दर्द बिल्कुल समाप्त हो ।

Argentum Nitricum:-Case of Hives cured with Argentum Nitricum



आज मैं जो केस आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं एक 62 वर्षीय महिला का है जिनको एस्प्रिन से एलर्जी है और हार्ट में पेन होने के बाद डॉक्टर द्वारा एस्प्रिन दे दी गई गलती से वह डॉक्टर को बताना भूल गई थी। शुरू में 10-11 दिन तो दिक्कत नहीं हुई लेकिन जब blood में एस्प्रिन का लेवल बढ़ने लगा तब उन्हें यह एलर्जी होनी शुरू हुई, सारे शरीर में छोटे छोटे छोटे छोटे दाने जैसी पित्ती हो गई। जब उन्हें याद आया तो वे अपने कार्डियोलॉजिस्ट के पास गई और बताया कि मुझे डिस्प्रिन एस्प्रिन से एलर्जी है डॉक्टर ने उन्हें Allegra tab दी। किंतु उससे अभी रात तक कोई आराम नहीं हुआ तो उन्होंने एक बार दोबारा से वही गोली ले ली परंतु उससे भी कोई खास आराम नहीं हुआ जिसके लिए उन्होंने हमसे संपर्क किया 
जब वह हमारे पास आई तब भी उनकी स्थिति काफी खराब थी पूरे शरीर पर छोटे-छोटे पित्ती जैसी थी और उसमें खुजली भी थी।
पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी कुछ समय पहले उन्होंने अपने बेटे की सगाई की थी जिसमें दूर-दूर से मेहमान आए थे उनमें से एक मेहमान को टोना टोटका आदि में रुचि है उन्हें ऐसा रहा है कि शायद उन पर किसी ने कोई तंत्र मंत्र या टोटका करा दिया है जिसके कारण ही उन्हें पहले हार्ट मे पेन हो गया और अब यह समस्या चल रही है और यह कह कर हंसने लगी।
Superstitious 
Laughing serious matter over
 उनका मानना है की जैसा कार्यक्रम उन्होंने किया था लोगों को उनसे ऐसा कर पाने की आशा नहीं थी और उनकी आशा-अपेक्षा से बहुत अच्छा कार्यक्रम हुआ था इसलिए उन्हें लग रहा है कि शायद लोगों ने उनसे कुछ ईर्ष्या रखकर ऐसा कुछ तो नहीं करवा दिया

पूछा अब जब से आपको यह सब समस्या हो रही है इससे आप कैसा महसूस कर रही हैं उन्होंने बताया कि कुछ करने का मन नहीं होता बस मन करता है बैठी रहो और टीवी देखती रहूं कोई काम करने का मन नहीं होता पता होता है कि काम करना है 
पर फिर भी मैं सोफे पर बैठकर बस टीवी देख रहती हूं ।
Indifference lies with eyes closed 
Bed, desire to remain in

आप repertorize  करें तो पाएंगे की Argengum Nitricum, ही वह दवा है जो सभी रुब्रिक्स में वर्णित है अतः रोगी को यही दवा दी गई  जिसने उन्हे अतिशीघ्रता से स्वस्थ कर दिया

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...