एक रोगी जिनको खांसी की समस्या थी
उन्होंने फोन पर बताया कि उनको खांसी तो काफी दिन से है, जब उन्हें बुखार आया था, तो दवा लेने से बुखार तो ठीक हो गया था।
परंतु खांसी रह गई थी, और क्योंकि वो अपने काम मे अत्यंत व्यस्त थे तो मुंह मे लौंग रखकर काम चलाते रहे, ऐसा करने से खांसी कम होती थी।
पर अब जब काम का वह दौर कम हो गया है और अब थोडी फुर्सत है तो खांसी पर ध्यान जा रहा है।
अब लग रहा है कि दवा ले लेनी चाहिए।
इसलिए आज आपसे दवा पूछने के लिए फोन किया।
इसको इस प्रकार समझें
यह रोगी जिसका ज्वर ठीक होने के बाद से खांसी से पीडित था, इसको पता था कि इसे खांसी है परंतु इसने इसके लिए कोई उपाय नही किया।
Recognise the reality and takes it plainly
बल्कि मुंह मे लौंग रख कर काम चलाता रहा।
Yielding disposition
अपने काम मे अत्यंत व्यस्त होने के कारण उसने दवा नही ली
Responsibility taking too seriously
अब जब थोडी फुर्सत मिली तब अपनी बीमारी पर ध्यान गया।
Thinking complaints agg.
अब उसे लगा इसके लिए कुछ किया जाए
Disturbed averse to being
Medicine given was COCCULUS INDICA 30
इस दवा ने खांसी को एक ही दिन में ठीक कर दिया।