Blog Archive

Dogmatic

Adjective

Insisting upon ideas or beliefs in an imperious or arrogant manner especially when those are unexamined or unproved

Expressing personal opinions or beliefs as if they are certainly correct and cannot be doubted

हठधर्मी

अपने विचारों या आस्थाओं पर अहंकारपूर्ण तरीके से जोर देना विशेषकर तब जब वह अप्रमाणित है या उसे परखा नही गया हो।

अपनी व्यक्तिगत राय या सोच को इस प्रकार से व्यक्त करना जैसे वे निश्चित रूप से सत्य हों, सही हों और उन पर संदेह किया ही नहीं जा सकता है।

ऐसे व्यक्ति के लिए दूसरों के विश्वासों, विचारों और व्यवहारों को स्वीकार करना सम्भव नही होता है। Dogmatic व्यक्ति को नये विचारों को समझने में अनेक समस्याएँ होती हैं। वे अपने ग़लत विचारों के स्थान पर उचित विचारों को स्वीकार नहीं कर सकते। वे भिन्न विचारों वाले दूसरों के साथ सहयोग नहीं करते हैं। वे यह मानने के लिए ही तैयार नही होते कि जैसा वे सोचते है वह गलत भी हो सकता है, बल्कि उनकी कोशिश होती है कि दूसरे भी उसके विचार को स्वीकार  करे और पालन करें।

एक महिला कहती है, मै अपने बच्चे को Higher Studies के लिए बाहर अन्य शहर मे या दूर नही जाने दूंगी। वह बच्चो को कही भी आने जाने नही देती है, और उनके इस तरह के आचरण के लिए उनके अपने विश्वास व तर्क  हैं और वे दूसरे के साथ इस बात पर कोई चर्चा करना भी नही चाहती है क्योंकि उनका मानना है कि जो वे सोचती हैं वह ही सही है।


1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...