Blog Archive

Vanity

Noun

Inflated pride in one's appearance, something that is valueless empty or vain

vanity is to what would have others think of us

यह एक इस प्रकार का घमंड है कि अंदर से तो वह खोखला है, मूल्यहीन है, व्यर्थ है, परन्तु चाहता है कि उसको मूल्यवान समझा जाए वह उस बात पर गर्व महसूस करता है जो वास्तव में है ही नहीं।

दिखावे में यकीन रखने वाला दिखावा करके अपने घमंड का पोषण करने वाला व्यक्ति vanity के दायरे में आएगा।

जो घमंड में फूल कर कुप्पा हो गया है। जैसा वह प्रदर्शित करना चाहता है वास्तव में वैसा है ही नहीं। जिस बात पर वह घमंड दिखा रहा है वह वास्तव में है ही नहीं।

उसे सिर्फ मैं ही मैं नजर आता है

जैसे एक शब्द आपने सुना होगा vanity box  यह किस कार्य में प्रयोग किया जाता है। दरअसल यह box साज सज्जा make up संबंधित cosmetic products रखने का एक box होता है। जिसमें रखी हुई सामग्री प्रयोग करके व्यक्ति स्वयं को वैसा प्रदर्शित करता है जैसा वह वास्तव में नहीं है और प्रदर्शित करके वह अपने आप को गर्व का अनुभव करने लगता है यही से आप vanity का वास्तविक अर्थ समझ पाएंगे ।

जैसे आजकल अंदर से खोखले हैं और लोन पर जीवन गुजार रहे हैं बड़ी-बड़ी गाड़ियां ले रहे हैं शानदार मकान में रह रहे हैं जबकि वह अंदर से खोखले हैं और उनकी हाव-भाव बातचीत में एक अहंकार झलकता है यह अहंकार ही vanity है।

यह गर्व proud से बिल्कुल भिन्न होता है। प्राउड के लिए, गर्व के लिए एक निश्चित आधार होता है, जैसे अभी भारत ने चंद्रयान का सफल प्रक्षेपण किया और दक्षिणी ध्रुव पर अपने रोवर को स्थापित किया इस बात से सभी भारतीयों को भारतीय होने पर गर्व महसूस हो रहा है और हमारे भारत की संस्था द्वारा इस प्रकार का कार्य किए जाने के लिए हम गौरव का अनुभव कर रहे हैं। यहां पर स्पष्ट हो रहा है कि हमें जो गर्व महसूस हो रहा है वह इस आधार पर है कि हमारे देश की संस्थाएं एक बहुत दुष्कर कार्य किया है यहां पर गर्व के लिए हमारे पास एक आधार है कि हम भारतीय हैं और हमारे भारत की एक संस्था में यह कार्य किया है।

परंतु वैनिटी में जो अहंकार होता है जो घमंड दिखाई देता है वह वास्तव में कुछ न होने के कारण झूठ-मुठ के दिखावे की वस्तु पर होता है।

कुछ लोग अपने look के लिए कि वह कैसे दिखते हैं उसके प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं और वे चाहते हैं कि वह सुंदर दिखे, इस बात के लिए बेहद संवेदनशील होते हैं कि उनके बाल कैसे हैं या उनके चेहरे पर कोई दाने तो नहीं है या कोई और निशान तो नहीं है जिससे उनके सुंदर दिखने में कोई कमी तो नहीं आ रही है। क्योंकि वे चाहते हैं कि वह सुंदर देखें और लोग उनके बारे में अच्छा कहें। वे आकर्षक दिखना चाहते हैं। रंग रूप की सुन्दरता स्थाई नही है इसपर अत्यधिक गर्व करना खोखला अहंकार होता है क्योकि वह वास्तविक स्वरूप नही है, हर पल बदल रहा है।

एक रोगी जिनके मुंहासे बहुत निकलते थे और dandruff के कारण बाल भी झड़ रहे थे उन्होंने हमें बताया कि मुझे अपने बालों से बहुत प्यार है इनके झड़ने से मेरी look खराब हो रही है। ऐसा ना हो जाए कि मैं गंजा ही हो जाऊं। उनको vanity के सात अन्य rubrics का चयन करके Sulphur दवा दी गई जिससे उन्हें बहुत लाभ हुआ dandruff खत्म हो गई और acne भी निकलने बंद हो गए व बाल भी झड़ने बंद हो गए।

3 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...